1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोहराबुद्दीन केस में अमीन बन सकते हैं वायदा माफ गवाह

२६ जुलाई २०१०

सोहराबुद्दीन केस में पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर एन के अमीन बन सकते हैं वायदा माफ गवाह. अमीन के वकील सीबीआई कोर्ट में अपील दायर करने की तैयारी में.

https://p.dw.com/p/OUgM
पुलिस अधिकारी वंजारा और दिनेश भी हिरासत में हैंतस्वीर: UNI

एन के अमीन के वकील जगदीश रमानी ने सोमवार को गांधीनगर में कहा, ' हम अमीन की तरफ से सीबीआई कोर्ट में अपील दायर करने जा रहे हैं कि अमीन माफी की शर्त पर गवाह बनने को तैयार हैं.' मुमकिन है कि सीबीआई कोर्ट में आज ही ये अपील दायर कर दी जाए.

2007 में गिरफ्तार किए जाने से पहले अमीन अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात थे. एन के अमीन को सोहराबुद्दीन मुठभेड़ के एक गवाह के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उनपर सोहराबुद्दीन और उसकी बीवी को अगवा करने के ऑपरेशन में शामिल होने का आरोप है. अगर एन के अमीन गवाही के लिए तैयार हो जाते हैं तो ये सीबीआई के लिए एक बड़ी सफलता होगी.

गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह को सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में इस्तीफा देना पड़ा है और सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर चुकी है. बीजेपी ने इस मामले में केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाया है.

इस बीच अमीन के एक दूसरे वकील राजेश मोदी ने कहा है कि उनकी जान को सोहराबुद्दीन मामले के दूसरे आरोपियों से खतरा है. इस मामले के सभी आरोपी फिलहाल साबरमती जेल में हैं. राजेश मोदी जल्दी ही कोर्ट में अमीन को दूसरे जेल में भेजने के लिए आवेदन दाखिल करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः आभा एम