1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैरी पॉटर के दीवानों का मजमा

७ जुलाई २०११

हैरी पॉटर के सैकड़ों चाहने वाले इस सीरीज की आखिरी फिल्म का पहला शो देखने के लिए लंदन के मशहूर ट्रैफलगर स्क्वैयर में कई दिनों से जमा हैं. गुरुवार को सीरीज की आखिरी फिल्म का प्रीमियर होने वाला है.

https://p.dw.com/p/11qbu
तस्वीर: 2007 Warner Bros. Ent.

ब्रिटेन के पारंपरिक गर्मियों वाली बारिश से बचने के लिए उन्होंने टेंट लगा लिया है और फिल्म से जुड़े मुखौटे और पोशाकों को बचाते फिर रहे हैं. हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज पार्ट 2 का भव्य प्रीमियर होने वाला है. यह हैरी पॉटर सीरीज की आखिरी फिल्म होगी.

यहां जमा लोगों में कई किशोर उम्र के लोग हैं, जो जेके रॉलिंग के किरदार हैरी पॉटर युग के ही कहे जा सकते हैं. वे जादूगर हैरी पॉटर की कहानियां पढ़ते और उसकी फिल्में देखते बड़े हुए हैं. वे खुद को हॉगवर्ड स्कूल और मायावी दुनिया के इर्द गिर्द पाते हैं. यहां जमा हैरी पॉटर के कई फैन्स के हाथ में जादुई छड़ी के नमूने दिखे.

Harry Potter 2009
तस्वीर: AP

बारिश से बचने के लिए छाता ताने एक युवक ने कहा, "हम लोग यहां जल्द से जल्द पहुंच जाना चाहते थे ताकि हमें एक अच्छी जगह मिल सके." पास में ही एक लड़की ने अपने सिर पर लगी हैट को जोर से पकड़ा हुआ था कि वह तेज हवा में उड़ न जाए.

लंदन के ही एक और किशोरी ने कहा, "मैं जब आठ साल का था तब से हैरी पॉटर का फैन हूं. अब मैं 19 साल का हो गया हूं. इसलिए मैं इससे बहुत करीब से जुड़ा हूं. और चूंकि यह सीरीज की आखिरी फिल्म है, इसलिए शायद यह आखिरी मौका है, जब आप फिल्म के स्टार्स से मिल सकते हैं."

उसने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया है. लेकिन अभी बारिश हो रही है, जिससे मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. हम लोग बुरी तरह भीग गए हैं."

Flash-Galerie Harry Potter
तस्वीर: AP

इस फिल्म को पास के लिस्टर स्क्वैयर के तीन सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. इस बार लाल कालीन दूर ट्रैफलगर स्क्वैयर तक बिछाया जा रहा है. मेहमानों को ट्रैफलगर स्क्वैयर से दिखावटी डायगन अली से होकर ले जाया जाएगा. हैरी पॉटर की कहानी में लंदन की एक गली का नाम डायगन अली है.

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश आगे भी जारी रहेगी यानी हैरी पॉटर के दीवानों को अभी कुछ और भीगना होगा. लाल कालीन पर फिल्म के सितारे डेनियल रैडक्लिफ (हैरी पॉटर), एमा वॉटसन (हरमोएनी ग्रेंजर) और रुपर्ट ग्रिंट (रॉन वीजली) नजर आएंगे.

यह हैरी पॉटर सीरीज की आठवीं फिल्म है. रॉलिंग ने पॉटर सीरीज में सात किताबें लिखी हैं लेकिन आखिरी किताब को फिल्म बनाते वक्त दो हिस्सों में बांट दिया गया है. इस फिल्म में कहानी का क्लाइमेक्स होगा, जहां हैरी पॉटर और उसके जानी दुश्मन लॉर्ड वोल्डरमॉट की निर्णायक लड़ाई होनी है. ब्रिटेन और अमेरिका में फिल्म 15 जुलाई को रिलीज हो रही है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी