1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

अब इच्छा वापस लौटाने की है: एआर रहमान

८ जनवरी २०१९

ग्रैमी और अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान के पास उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. 52 वर्ष के हो चुके रहमान वापस देने की इच्छा महसूस करते हैं और वह युवा पीढ़ी को तैयार करना चाहते हैं. 

https://p.dw.com/p/3BBER
Komponist und Sänger A.R. Rahman
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Samad

रहमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों को कई चार्टबस्टर्स दिए हैं. केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि 'उर्वशी उर्वशी' के हिटमेकर ने 'ले मस्क' का निर्देशन भी किया.

यह पूछे जाने पर कि वह क्या हासिल करना चाहते हैं? रहमान ने एक विशेष साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, "मैं वापस देने, कुछ युवा पीढ़ियों को तैयार करने और कुछ ऐसी चीजों को सीखने और निखारने में समय व्यतीत करने की इच्छा है, जिन्हें मैं नहीं जानता."

बॉलीवुड का सबसे महान गाना

उन्होंने कहा, "भारतीय प्रतिभा की नई पीढ़ी को देखना वास्तव में सुखद है. इससे मुझे नई चीजें लिखने की प्रेरणा मिलती है." हाल में अपने 52वें जन्मदिन के बारे में उन्होंने कहा, "बस परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना है. मेरे बेटे एआर अमीन का जन्मदिन भी आज ही है."

आगामी फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' का गाना 'कबीर' रविवार को जारी हो रहा है, जो उनके प्रशंसकों के लिए ट्रीट है. गीत संत कबीर की एक कविता से हैं. यह एक फकीर की यात्रा और उस किरदार के साथ चीजों के विरोधाभास के बारे में है.

उन्होंने कहा, "हमने सिक्किम में गाने की शूटिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन मौसम ने हमारा साथ नहीं दिया." अभिनेता-फिल्मकार-गायक फरहान अख्तर के साथ यह रहमान की पहली फिल्म है.

रहमान ने कहा, "उनके साथ यह मेरी पहली फिल्म है. शेड्यूल और विभिन्न कारणों से हम पहले कभी एक साथ काम नहीं कर सके. एक कलाकार के रूप में वह (फरहान) बोल्ड हैं."

'द फकीर ऑफ वेनिस' में अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं.

--आईएएनएस

5 अजीब चीजें जिनसे निकलता है संगीत

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें