1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल घोटाले में बीसीसीआई से पूछताछ

१२ जनवरी २०११

आईपीएल में भारी घोटालों की रिपोर्ट के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को संसदीय पैनल के सामने पेश होना पड़ा. अध्यक्ष सहित कई अफसरों से विदेशी मुद्रा कानून के उल्ल्घंन के मामले पर पूछताछ हुई. आईपीएल 3 के दौरान घोटाले सामने आए.

https://p.dw.com/p/zwd7
आईपीएल की चीयर गर्ल्सतस्वीर: Fotoagentur UNI

बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर के अलावा बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन और आईपीएल चेयरमैन चिरायु अमीन से ट्वेन्टी 20 लीग मुकाबले में विदेशी मुद्रा कानून तोड़े जाने के मामले पर सवाल पूछे गए. वित्तीय मामले पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीजेपी के यशवंत सिन्हा ने इस मामले में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रवि शास्त्री को भी समन किया है.

यह मामला लंबे वक्त से समिति के पास लंबित पड़ा था और हाल ही में इसने वित्त मंत्रालय से इस सिलसिले में बातचीत की है. इस पर जवाब तलब के लिए समिति ने बुधवार को बीसीसीआई के बड़े नामों को बुलाया. बीसीसीआई से पूछा गया कि उनके वित्तीय कामकाज का तरीका क्या है और वे विदेशी तथा भारतीय खिलाड़ियों को किस तरह से पैसे देते हैं.

Flash-Galerie Lalit Modi
तस्वीर: AP

समिति ने बीसीसीआई से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि आईपीएल से जुड़ी कुछ टीमों मसलन, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब एलेवन में मॉरिशस, बहामा और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड जैसी जगहों का पैसा लगा है. उनसे पूछा गया कि बीसीसीआई ने इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड और दूसरी एजेंसियों को इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी गई.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से यह भी पूछा गया कि उन्होंने यह बात कैसे सुनिश्चित की कि जो विदेशी पैसा आईपीएल में लग रहा है, वह काला धन नहीं है. उनसे कहा गया, "क्या आप इस बात को स्वीकार करते हैं कि आईपीएल टीमों के मालिकों और उनसे जुड़े लोगों ने बड़े स्तर पर विदेशी मुद्रा कानून को भंग किया है. अगर ऐसा है तो क्यों हुआ. इस मामले में बीसीसीआई का क्या कहना है."

संसदीय पैनल ने क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह आईपीएल के मालिकों और शेयर होल्डिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दें.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें