1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज अच्छी भूमिका पाना मुश्किल नहीं: कंगना

२० मई २०१५

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत का कहना है कि आज उनके लिए अच्छी भूमिका पाना मुश्किल नहीं है. कंगना ने कहा है कि शुरुआती दिनों की तुलना में उनका आज का संघर्ष बहुत कम है.

https://p.dw.com/p/1FSni
तस्वीर: AP

कंगना राणावत ने कहा, "मैं हमेशा से ही बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति थी और हमेशा ही रहूंगी. एक समय था जब मेरे लिए बॉलीवुड में काम पाना मुश्किल था पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं है. अब अलग तरह का संघर्ष है लेकिन पहले जितना नहीं." कंगना का मानना है कि अभिनेत्री बनना केवल ग्लैमरस होना नहीं है, "मैं 70 और 80 के दशक की फिल्में देखती थी जिसमें हीरो/हीरोइन चश्में पहनते थे, अच्छे कपड़े पहनते थे, अच्छे दिखते थे और मुझे लगता था कि यही स्टार होना होता है. फिल्मों को लेकर मेरा नजरिया एक दम बाहरी था. पर यह ग्लैमरस नहीं है."
कंगना का मानना है कि बॉलीवुड में टिके रहना मुश्किल है. बॉलीवुड दुनिया की बड़ी इंडस्ट्री में से एक है. फिल्में बनाने में बहुत पैसा लगता है, "तकनीक का इस्तेमाल करना, अभिनेताओं को लेना, दर्शकों तक उसे पहुंचाना, यह एक कठिन व्यवसाय है. यह मेरे करियर का शिखर समय नहीं है. हां, क्वीन के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने के बाद से लोगों का नजरिया जरूर बदला है."

Kangana Ranaut
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

कंगना राणावत का कहना है कि उनकी फिल्म क्वीन की तुलना पीकू से नहीं की जानी चाहिए. कंगना की फिल्म क्वीन पिछले साल रिलीज हुयी थी. कंगना को फिल्म क्वीन में उनके दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू अभी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है. पीकू की तुलना क्वीन से की जा रही है.
कंगना का कहना है कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य होता है की उनकी फिल्म क्वीन की तुलना पीकू से की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीकू और क्वीन दोनों अलग तरह की फिल्में हैं, "पीकू में अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण हैं और उस फिल्म की तुलना क्वीन से करना गलत है. मेरे लिए तो करियर में करो या मरो की स्थिति आ चुकी थी. इसलिए दोनों फिल्मों की तुलना को मैं गलत मानती हूं."
कंगना राणावत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 22 मई को रिलीज प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में कंगना ने दोहरी भूमिका निभायी है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म तनु वेडस मनु की सीक्वल है.

एमजे/आईबी (वार्ता)