1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इतालवी माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

५ दिसम्बर २०१८

इटली का दक्षिणी भाग बड़े माफिया संगठनों का गढ़ माना जाता है. अपनी ताजा कार्रवाई में इटली पुलिस ने एक माफिया संगठन से जुड़े तकरीबन 90 लोगों को गिरफ्तार किया है.

https://p.dw.com/p/39VHD
Deutschland Razzia gegen italienische Mafia
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Reichwein

इटली पुलिस ने दर्जनों लोगों को इटली, नीदरलैंड्स, जर्मनी, बेल्जियम और दक्षिण अमेरिका के कई देशों से गिरफ्तार किया है. इटली के एंद्रागेता माफिया गुट के खिलाफ छेड़े गए इस बड़े ऑपरेशन में इटली पुलिस ने देश के दक्षिण में बसे लॉक्री शहर में इस संगठन से जुटे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

एंद्रागता एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ होता है "वीरता." लॉक्री इटली के कलाबारिया प्रांत में स्थित है. विकास में पीछे रहे पहाड़ी प्रांत कलाबारिया में सक्रिय रहे एंद्रागता आपराधिक गुट को कई गांवों और परिवार-आधारित कुलों का समर्थन रहा है. कलाबारिया को दुनिया भर के माफिया संगठनों का गढ़ माना जाता है.

इटली के दक्षिणी हिस्से में माफिया संगठन काफी सक्रिय रहे हैं. इनके खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में बड़े स्तर पर इटली का साथ जर्मन, बेल्जियम और डच प्रशासन दे रहा है. 

इतालवी पुलिस और जांच एजेंसी यूरोजस्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों पर कोकीन तस्करी, मनी लॉड्रिंग, रिश्वत और हिंसा जैसे कई आरोप हैं. यूरोजस्ट एक यूरोपीय एजेंसी है जो आपराधिक जांच में न्यायिक सहयोग की निगरानी करती है. एजेंसी ने फिलहाल सिर्फ गिरफ्तारी और आरोपियों के पास से सामान जब्त किए जाने की बात कही है. वहीं पुलिस ने अब तक 90 गिरफ्तारियों की बात कही है और साथ ही ये भी बताया कि कुछ गिरफ्तारियां दक्षिण अमेरिकी देशों में हुई हैं.

एंद्रागता इटली के तीन बड़े माफिया संगठनों में से एक है. इसके अलावा इटली के ही कंपानिया प्रांत के नेपल्स वाले इलाके में 'कैमरोरा' और सिसली में 'कोसा नोस्ट्रा' जैसे माफिया संगठन सक्रिय हैं. इस ऑपरेशन के कुछ ही दिन पहले इतावली 'कोसा नोस्ट्रा' गुट के नए नेता और इससे जुड़े 45 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें