1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"ओबामा और दलाई लामा सबसे लोकप्रिय नेता"

२४ अप्रैल २०१०

एक सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. छह पश्चिमी देशों में कराया गया यह सर्वे शुक्रवार को जारी किया गया.

https://p.dw.com/p/N5BV
तस्वीर: AP

हैरिस इंटरएक्टिव फॉर फ्रांस 24 और रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल की तरफ से कराए गए इस सर्वे में ओबामा को 77 फीसदी समर्थन मिला जो नवंबर के मुकाबले एक प्रतिशत ज्यादा है. वहीं इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 75 लोग प्रतिशत ने दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता के स्थान पर दलाई लामा को रखा.

Deutschland Tibet Dalai Lama in Frankfurt
तस्वीर: AP

इसके बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन 62 प्रतिशत लोगों की पसंद बनीं. सर्वे में 36 प्रतिशत समर्थन के साथ पोप बेनेडिक्ट 16वें सातवें स्थान पर रहे. यह सर्वे इंटरनेट पर 31 मार्च से 12 अप्रैल के बीच कराया गया और इसमें 16 से 64 साल के बीच की उम्र के 6,135 लोगों ने हिस्सा लिया. जिन छह देशों में यह सर्वे कराया गया उनमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और अमेरिका शामिल हैं.

54 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में चौथे स्थान पर रहीं. उनके बाद नंबर आता है फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोजी का, जिन्हें 37 प्रतिशत समर्थन के साथ पांचवें पायदान को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के साथ साझा करना पडा.

वहीं सर्वे के मुताबिक सबसे अलोकप्रिय नेताओं में ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद, लीबिया के नेता मुआंमर गद्दाफी और चीन के राष्ट्रपति हू चिंथाओ शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़