1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसने चुराई पानी की टोंटी

२७ मई २०१५

लोगों की सुरक्षा देने और उनकी संपत्ति की रक्षा करने की जिम्मेदारी होती है गृह मंत्रालय की. लेकिन सोचिए चोरों का निशाना सर्वोच्च पुलिस मंत्रालय ही बन जाए तो क्या हो.

https://p.dw.com/p/1FX5T
तस्वीर: CWindemuth/Fotolia

जर्मनी में कुछ ऐसा ही हुआ है. चोरों के निशाने पर जर्मनी का संघीय गृह मंत्रालय है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चोरों ने मंत्रालय की नई इमारत से बड़े पैमाने पर पानी की टोंटियां चुरा ली है. चोरों के बारे में कुछ पता नहीं है, लेकिन वे बहुत खास हैं. पिछले मार्च में ही जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी बुंडेसनाखरिष्टेनडींस्ट के दफ्तर से भी इसी तरह की चोरियों की खबर आई थी.

बर्लिन में जर्मनी के संघीय गृह मंत्रालय की नई इमारत बनी है. बर्लिन के दैनिक बर्लिनर साइटुंग के अनुसार अज्ञात चोरों ने पानी की टोंटियों के अलावा बाथरूम और वॉशरूम से और उपकरण भी चुराए हैं. पुलिस में 34 एफआईआर दर्ज कराए गए हैं. पुलिस की प्रेस सेवा ने घटना की पुष्टि करने या उसके बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया.

मार्च में बर्लिन में जर्मन खुफिया सेवा बीएनडी के नए दफ्तर में पानी की टोंटियों की चोरी का पता चला. वहां इन चोरियों की वजह से पानी बह निकला और बड़ा नुकसान हुआ. अखबार का कहना है कि इसके विपरीत गृह मंत्रालय में पानी की टोंटियों और दूसरे उपकरणों की चोरी से कोई दूसरा नुकसान नहीं हुआ है.

गृह मंत्री थोमस जे मेजियर के दफ्तर वाली इमारत में चोरी की घटना कब हुई इसका पता नहीं है. मंत्रालय के कर्मचारी अप्रैल महीने के अंत में मंत्रालय की नई इमारत में गए हैं. नुकसान कितने का हुआ यह अभी पता नहीं है. लेकिन इस बीच हर कहीं वॉशरूमों की मरम्मत कर दी गई है और कर्मचारी उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

एमजे/एसएफ (डीपीए)