1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्यूनिशिया में हालात खराब, सेना तैनात

१३ जनवरी २०११

ट्यूनिशिया में हालात इतने खराब हो गए हैं कि राजधानी में सेना को तैनात कर दिया गया है. एक हफ्ते से जारी हिंसक प्रदर्शनों में दर्जनों लोगों के मारे जाने के बाद बुधवार से वहां रात भर का कर्फ्यू लगा दिया गया.

https://p.dw.com/p/zwsU
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले हफ्ते एक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में दर्जनों लोग मारे गए. इनकी तादाद 20 से 50 के बीच बताई जा रही है. तब से वहां हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और इनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. बुधवार को ही तीन और लोगों के मरने की खबर आई. इस बीच सरकार ने कहा है कि सुरक्षा बलों के जरूरत से ज्यादा ताकत इस्तेमाल करने की जांच की जाएगी.

Tunesien Unruhen Panzer in Ettadhamoun bei Tunis
तस्वीर: AP

देश में लोग खाने की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी से परेशान हैं. इसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन बुधवार को राजधानी ट्यूनिश में सैन्य वाहन दौड़ते नजर आए. हर अहम जगह पर सैनिक तैनात हैं. सेना ने एटादामेन चौराहे की भी नाकेबंदी कर दी है.

लेकिन सेना की तैनाती से भी हिंसा बंद नहीं हुई है. मंगलवार को यहां भारी प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग लगा दी और सरकारी दफ्तरों पर हमला किया. बुधवार को भी सैकड़ों लोग सड़कों पर निकले. उन्हें तितरबितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इसके बाद गृह मंत्रालय ने रातभर के कर्फ्यू का एलान कर दिया. कर्फ्यू स्थानीय समय के अनुसार रात को 8 बजे से सुबह 5.30 बजे तक जारी रहेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें