1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डीएनए रिपेयर को नोबेल पुरस्कार

७ अक्टूबर २०१५

क्षतिग्रस्त डीएनए को कोशिकाएं कैसे सुधारती हैं, ऐसी अहम खोज करने वाले तीन वैज्ञानिकों को इस साल रसायन शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

https://p.dw.com/p/1Gjwa
तस्वीर: Reuters/F.Sandberg

तीनों वैज्ञानिकों ने कोशिकाओं के डीएनए रिपेयर तंत्र के बारे में अहम खोज की है. स्वीडन के थोमास लिंडाल, अमेरिका के पॉल मॉडरिश और अमेरिकी तुर्क वैज्ञानिक अजीज सैंकर के नाम का एलान करते हुए रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेस ने कहा, "डीएनए रिपेयर पर किये गए उनके काम से "यह आधारभूत जानकारी मिली है कि जीवित कोशिकाएं कैसे काम करती हैं." इस जानकारी की मदद से कैंसर का नया इलाज खोजा जा सकता है.

डीएनए एक ऐसा मॉलिक्यूल है जिसमें जीन छुपे होते हैं. 1970 तक यह समझा जाता था कि डीएनए हमेशा स्थिर रहता है. लेकिन स्वीडिश वैज्ञानिक लिंडाल ने साबित किया है कि डीएनए तेजी से विघटित होता है. सूर्य की पराबैंगनी किरणों और कैंसर संबंधी तत्वों का उस पर बुरा असर पड़ता है. इसी दौरान लिंडाल को महसूस हुआ कि डीएनए के तेजी से विघटित होने के बाद भी इंसान कई साल तक जिंदा रहता है, यानि कोई तंत्र विघटित होते डीएनए को फिर से दुरुस्त करता है.

इसी से जुड़ी एक बड़ी कामयाबी सैंकर को मिली. अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से जुड़े सैंकर ने कोशिकाओं के डीएनए रिपेयर को सिद्धांत को बूझा. उन्होंने ऐसा तंत्र बनाया जिससे पता चला कि कोशिकाएं कैसे पराबैंगनी प्रकाश से क्षतिग्रस्त हुए डीएनए को दुरुस्त करती हैं.

तीसरे वैज्ञानिक मॉडरिश ने यह साबित किया कि कोशिकाएं कैसे विभाजन के दौरान होने वाली गलतियों को सुधारती हैं. विभाजन के दौरान बनने वाली नई कोशिकाओं में भी डीएनए होता है, लेकिन बंटवारे के दौरान अगर कोई गलती हो तो कोशिकाएं इसे खुद ही सुधार लेती हैं.

इंसान का प्रतिरोधी तंत्र भी इसी आधार पर चलता है, लेकिन कैंसर हो जाए तो वह भी इसी कारण फैलता है. असल में रिपेयर तंत्र के चलते कैंसर कोशिकाएं लगातार जीवित रहती हैं. लेकिन अगर कैंसर कोशिकाओं के भीतर इस रिपेयर तंत्र को ही खत्म कर दिया जाए तो जानलेवा बीमारी नहीं फैलेगी.

तीनों वैज्ञानिकों को 10 दिसंबर को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

ओएसजे/एमजे (एपी)