1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तथ्यों के बाद ही थरूर पर कार्रवाई- मनमोहन सिंह

१४ अप्रैल २०१०

विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के इस्तीफ़े के मांग के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वादा किया कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सबूतों के आधार पर थरूर के ख़िलाफ़ कार्रवाई ज़रूर की जाएगी. बीजेपी ने थरूर के इस्तीफ़े की मांग की है.

https://p.dw.com/p/Mvn6
तस्वीर: UNI

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "मैंने इस बारे में सुना है. मेरे सामने तथ्य नहीं है. जब मैं शनिवार को वापस जाउंगा तब मैं सारे तथ्य देखूंगा. उन तथ्यों और सबूतों के आधार पर अगर कोई कार्रवाई ज़रूरी हुई तो की जाएगी. मुझे लगता है कि यही सही रास्ता है." बीजेपी ने कोच्चि आईपीएल टीम विवाद में शशि थरूर के इस्तीफ़े की मांग की. प्रधानमंत्री से जब इस बारे में पूछा गया गया तो उन्होंने कहा, "मैं सुनी सुनाई बातों या फिर अख़बार में जो छप रहा है उसके आधार पर आगे नहीं जा सकता."

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका यात्रा के आख़िरी दिन संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. इसके बाद सिंह ब्राज़िलिया जाने वाले हैं जहां वे ब्रिक और इब्सा समूह की बैठकों में हिस्सा लेंगे. ब्रिक ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन का समूह है जबकि इब्सा में भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका हैं.

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और शशि थरूर के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होने के चलते बीसीसीआई ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई है जिसमें इस मामले पर फ़ैसला लिया जाएगा. बीसीसीआई प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में एक दूसरे के आरोपों पर भी विचार भी किया जाएगा.

Shashi Tharoor ist Kandidat für das Amt des UN-Generalsekretärs
बुरे फंसेतस्वीर: AP

थरूर पर कोच्चि टीम की बोली जीतने वाली कंपनी में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी के आरोप है. विवाद में अपना हाथ आज़माते हुए बीजेपी ने इसे भ्रष्टाचार का सीधा मामला बताया है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शशि थरूर को बर्ख़ास्त करने की मांग की है. बीजेपी सीबीआई जांच की भी मांग कर रही है ताकि सुनंदा पुष्कर से जुड़े धन के लेन देन की जांच हो सके. बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "सुनंदा का केरला या क्रिकेट से कोई रिश्ता नहीं है और शशि थरूर ने कोच्चि फ़्रैंचाइज़ी के लिए जो काम किया उसके लिए इक्विटी दी गई."

सुनंदा पुष्कर को 76 करोड़ रुपये की फ़्री इक्विटी दी गई है. आईपीएल की नई टीम कोच्चि में आर्थिक भागीदारी के मामले में लगे आरोपों का विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने पुरज़ोर खंडन किया है. थरूर ने इस बात से भी इनकार किया है कि उन्होंने ललित मोदी को कंसॉर्टियम के हिस्सेदारों के बारे में जानकारी पूछने से मना किया था. आईपीएल की नई फ्रैंचाइज़ी रोन्देवू ने ख़रीदी है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादन: महेश झा