1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पंडित भीमसेन जोशी का निधन

२४ जनवरी २०११

मौजूदा दौर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के शिखर पुरुष पंडित भीमसेन जोशी का निधन हो गया है. सोमवार को पुणे के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्हें 2008 में भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.

https://p.dw.com/p/101Qf
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ पंडित भीमसेन जोशीतस्वीर: AP

89 वर्षीय पंडित जोशी को 31 दिसंबर को पुणे के सहायद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें किडनी फेल होने जाने की वजह से बराबर डायलासिस पर रखा जा रहा था. मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन उनसे अस्पताल में मिलने भी गए. किराना घराना से संबंध रखने वाले पंडित जोशी ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया.

2008 में भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पंडित जोशी ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइंया दी. खास कर ऐसे समय में जब चलताऊ संगीत के दौर में शास्त्रीय संगीत को सहेज कर रखना किसी भागीरथी प्रयास से कम नहीं है. उन्होंने अपनी खुद की शैली विकसित की. उन्हें पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

बालमुरली कृष्णन और लता मंगेशकर के साथ मिल कर उन्होंने मिले सुर मेरा तुम्हारा को रंग दिया कि उसे कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता. 1988 में रचे गए इस गीत ने सबके दिलों को इस तरह छुआ कि वह एक तरह से भारत का अनाधिकारिक राष्ट्रीय गीत बन गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़