1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पागलपन या पहले परमाणु हमले का असली खतरा

४ मार्च २०१६

उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग उन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बाद परमाणु हथियारों को तैयार रखने के आदेश दिए हैं ताकि उनका जरूरत पड़ने पर पहला इस्तेमाल किया जा सके. एशिया में विवाद गहरा रहा है.

https://p.dw.com/p/1I77B
Südkorea TV-Programm zu Raketenabschuss in Nordkorea
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Young-joon

उत्तर कोरिया द्वारा सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों पर इस तरह से प्रतिक्रिया करने का पुराना इतिहास है. और प्रतिबंध कई बार लगाए गए हैं. इस बार अब तक सबसे सख्त प्रतिबंधों के तुरंत बाद उत्तर कोरिया ने कई रॉकेट छोड़े और अब अपने परमाणु हथियारों को तैयार रखने के आदेश दिए हैं. समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से बताया है कि परमाणु हथियारों को स्टैंडबाय में रखा जाए "ताकि उन्हें किसी भी क्षण छोड़ा जा सके." उत्तर कोरियाई नेता ने यह भी कहा है कि कोरिया प्रायद्वीप पर हालत इतनी गंभीर हो गई है कि उत्तर कोरिया को अपनी सैनिक नीति बदल कर पहले हमले की करनी होगी.

तनाव के समय में उत्तर कोरिया से ऐसी बयानबाजी को प्रेक्षक सामान्य बताते हैं. यह तथ्य है कि उत्तर कोरिया के पास परमाणु शीर्षमुखों का छोटा भंडार है, लेकिन विशेषज्ञों में उन्हें मिसाइल डिलीवरी सिस्टम में डाल सकने की क्षमता पर मतभेद है. वॉशिंगटन ने किम की धमकियों को दिखावा बताया है. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया, "हमने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों को छोटा बनाने की क्षमता को टेस्ट करते या उसका प्रदर्शन करते और उन्हें इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल में डालते नहीं देखा है." अधिकारी ने कहा कि उनकी सेना जरूरत पड़ने पर हमलों को नाकाम करने के लिए तैयार है. सोल में राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाय ने आश्वासन दिया है कि उत्तर कोरिया के उकसावे की हालत में दक्षिण कोरिया उसे सख्त सजा देगा.

उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार किम ने अपनी टिप्पणी सुरक्षा परिषद के फैसले के बाद कुछ ही घंटों बाद मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर की टेस्ट फायरिंग की निरीक्षण करने के दौरान दी. सुरक्षा परिषद ने जनवरी में परमाणु परीक्षण करने और फरवरी में लंबी दूरी का रॉकेट परीक्षण करने के लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ बुधवार को एकमत से प्रस्ताव पारित किया था. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार को उत्तर कोरिया ने 100-150 किलोमीटर तक मार करने वाले करीब आधा दर्जन रॉकेट पूर्वी तट की ओर समुद्र में छोड़े. दक्षिण कोरिया के लिए साफ खतरे में किम ने कहा है कि रॉकेट लॉन्चर को हाल में विकसित दूसरे हथियारों के साथ फौरन तैनात किया जाए.

संयुक्त राष्ट्र का ताजा प्रस्ताव अब तक का सबसे सख्त प्रस्ताव है और वह खनिज निर्यात और अंतरराष्ट्रीय परिवहन जैसे उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इलाकों पर प्रतिबंध लगाता है. अगर इन प्रतिबंधों को लागू किया जाता है तो उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था दबाव में आ जाएगी. किम ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैनिक अभ्यास से ठीक पहले एक खतरनाक चरण की शुरुआत की है. अगले सोमवार को शुरू हो रहे सैनिक अभ्यास में दोनों देशों के हजारों सैनिक भाग लेंगे. उत्तर कोरिया इन अभ्यासों को हमले का उकसावे वाला रिहर्सल मानाता है.

सुरक्षा परिषद का ताजा प्रस्ताव उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों के कारण लगाया जाने वाला पांचवा प्रतिबंध है. सबसे पहले 2006 में पहले परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए गए थे. इसके लिए अमेरिका को उत्तर कोरिया के एकमात्र महत्वपूर्ण साथी चीन से लंबी सौदेबाजी करनी पड़ी थी. चीन उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों का इस डर से विरोध करता रहा है कि ज्यादा दबाव डालने से वहां की शासन व्यवस्था चरमरा जाएगी और उसकी सीमा पर अव्यवस्था फैल सकती है. उसे उत्तर कोरिया से लाखों शरणार्थियों के आने की भी आशंका है.

एमजे/आईबी (एएफपी)