1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिस वालों को मारने की बात कहने वाले गाने पर बवाल

१३ अगस्त २०१०

फ्रांस के गृह मंत्री ब्रीस ऑर्तेफू ने एक म्यूजिक वीडियो एल्बम के रैप सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि 'शूट द पिग्स' नाम की यह एल्बम अफसरों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देती है.

https://p.dw.com/p/Omc9
रैप सॉन्ग में पुलिस पर हमलातस्वीर: picture alliance/dpa

गृह मंत्री ऑर्तेफू ने कहा, "मैं चर्चा चाहने वाले एक रैपर को हमारे पुरुष और महिला कर्मचारियों को डराने की इजाजत नहीं दे सकता. ये लोग अक्सर मुश्किल हालात में अपनी जान की बाजी लगा कर हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं."

न्याय मंत्री मिशेल अलियो मारी ने भी कहा कि उन्होंने पेरिस के अभियोक्ता के दफ्तर को रैप सिंगर अब्दुल एक्स के कुछ बयानों की जांच करने को कहा है. अलायंस पुलिस यूनियन ने इस मामले में फौरन जांच करके अब्दुल एक्स के खिलाफ आरोप लगाने की मांग की है. यूनियन ने एक बयान में कहा, "हमें इस रैप कलाकार के गीत के बोलों से बहुत ज्यादा धक्का पहुंचा है. यूट्यूब पर दिखाए जा रहे इस वीडियो में साफ तौर पर ग्रेटर पेरिस इलाके में पुलिस वालों को मारने और उन पर हमला करने की बात कही गई है." यूनियन का कहना है कि अभिव्यक्ति की आजादी या रचनात्मकता के नाम पर इस तरह की नफरत फैलाने वाली बातों को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता.

गृह मंत्रालय से मांग की गई है कि इस वीडियो को फौरन रोका जाए और पुलिस को भड़काऊ हालात से बचाया जाए. इस वीडियो में रैप कलाकार एक बंदूक लहराता हुआ नजर आता है. फ्रांस में पुलिस और बाहर से आए लोगों के बीच अक्सर तनाव बना रहता है. 2005 में पुलिस से भागते वक्त दो युवकों की मौत करंट लगने से हो गई. उसके बाद दंगे भड़क गए. ये दंगे पूरे फ्रांस में फैल गए और कई हफ्तों तक चले. पिछले हफ्ते भी कुछ इलाकों में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हुए और ग्रेनोबल शहर में तो पुलिस पर गोलियां भी चलाई गईं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़