1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

म्यूजिक फेस्टिवल में गूंजी नवजात की किलकारी

७ अगस्त २०१७

20 साल की युवती म्यूजिक फेस्टिवल का आनंद ले रही थी. उसे पता भी नहीं था कि वह गर्भवती है. संगीत की थिरकन के बीच ही किलकारी गूंज पड़ी.

https://p.dw.com/p/2hnsM
Medizinische Sauerstoffversorgung der Firma Linde Group

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हो रहे टेक्नो फेस्टिवल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. एसडब्ल्यूआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीस वर्षीय मां बच्चे के जन्म तक इस बात से बेखबर थी कि वह गर्भवती है.

मां और बच्ची दोनों को अस्पताल ले जाया गया है जहां वे दोनों सुरक्षित बतायी गयी हैं. नेचर वन टेक्नो फेस्टिवल के आयोजकों का कहना है कि 16 साल का हो जाने के बाद बच्चे के लिए टेक्नो फेस्टिवल की लाइफ टाइम फ्री टिकट दी जाएगी.

हाल ही में ऐसा ही एक मामला मुम्बई से आया था जहां जेट एयरवेज ने एक बच्चे को आजीवन मुफ्त सफर करने का पास दिया था क्योंकि वह इस कंपनी के किसी भी जहाज में उड़ान के दौरान पैदा होने वाला पहला बच्चा था. इस बच्चे का जन्म लगभग 35 हजार फीट की ऊंचाई पर हुआ था.

एसएस/ओएसजे(एपी)