1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'लव जिहाद' को लेकर आदमी को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

७ दिसम्बर २०१७

राजस्थान के राजसमंद जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर लव जिहाद का आरोप लगा कर जिंदा जलाते दिखाया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शंभूनाथ रायगर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

https://p.dw.com/p/2oxiE
Indien Pakistan Symbolbild Vergewaltigung
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma

जलाकर मारे गए व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के तेजपुर निवासी अफराजुल के रूप में हुई है. इससे पहले पुलिस ने उसकी पहचान मोहम्मद भट्टा शेख के रूप में की थी. राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का आदेश दिया है.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस कानून व व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखे हुए है. रायगर ने अपने नृशंस कृत्य का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.

लव जिहाद: "यह प्यार है या आतंकवाद"

कितनी सही है लव जिहाद की बहस

वीडियो में रायगर को अफराजुल को कृषि उपकरण से मारते और उसके बाद उस पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाते देखा जा सकता है. वह वीडियो में यह कहते देखा जा रहा है कि 'लव जिहाद' में शामिल लोगों का यही अंजाम होगा.

आश्चर्यजनक तौर पर एक दूसरे वीडियो में रायगर अपने कार्य को सही ठहराते दिख रहा है. वह वीडियो में दावा कर रहा है कि इस 'कार्य को लड़की को लव जिहाद से बचाने के लिए अंजाम दिया.'

एसपी मनोज कुमार ने आईएएनएस से कहा कि पुलिस को राजसमंद जिले के राजनगर में एक अधजले शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वह एएसपी मनीष त्रिपाठी व डीएसपी राजेंद्र सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्हें विकृत अवस्था में शव मिला.

इसके फौरन बाद फोरेंसिक साइंटिफिक लैब (एफएसएल) टीम व श्वान दस्ते को बुलाया गया. हत्या में इस्तेमाल वस्तु, शेख की बाइक व चप्पलें घटना स्थल पर मिली हैं.

आईएएनएस