1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स पार्टियों से फंसे स्ट्रॉस कान

४ मई २०१२

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर अब सामूहिक बलात्कार के आरोप लग रहे हैं. फ्रांस की जांच एजेंसियों के मुताबिक स्ट्रॉस कान अमेरिका और यूरोप की कई सेक्स पार्टियों में शामिल हुए.

https://p.dw.com/p/14pl3
तस्वीर: ap

मामला वॉशिंगटन डीसी में हुई एक सेक्स पार्टी के बाद खुला. स्ट्रॉस कान के साथ दो उद्योगपतियों और एक पुलिस प्रमुख पर भी सामूहिक बलात्कार के आरोप लगे हैं. इन पर फ्रांस, अमेरिका और अन्य जगहों पर देह व्यापार को व्यवस्थित तरीके से बढ़ाने के आरोप भी लगे हैं.

शुक्रवार को उत्तरी फ्रांसीसी शहर लिल में सरकारी अभियोजन पक्ष के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. जांच कर रहे मजिस्ट्रेट ने कुछ ऐसे नए सबूत पेश किए हैं जिनके आधार पर गैंग रेप का मुकदमा चलाया जा सकता है. अभियोजन पक्ष ने कहा, "संज्ञान में आई नई बातों की जांच हो रही है."

मामला का खुलासा बेल्जियम की एक यौनकर्मी ने किया. महिला के मुताबिक कान और उनके दोस्तों ने उन्हें दिसंबर 2010 में वॉशिंगटन डीसी के होटल में हुई सेक्स पार्टी में हिस्सा लेने के लिए मजबूर किया. मर्जी के खिलाफ महिला को सामूहिक सेक्स में हिस्सेदार बनाया. पार्टी में शामिल एक और यौनकर्मी ने बेल्जियम की महिला के बयान के कुछ हिस्से को सही बताया है. गवाही देने वाली महिला ने आरोप तय किए जाने की मांग नहीं की.

स्ट्रॉस कान मान चुके हैं कि वॉशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख रहते हुए उन्होंने खूब अय्याशी की है. लेकिन वह महिला के साथ जबरदस्ती सेक्स करने के आरोपों से इनकार करते हैं.

स्ट्रॉस कान को मई 2011 में बलात्कार के आरोप के चलते न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया. होटल में सफाई का काम करने वाली महिला ने स्ट्रॉस कान पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. स्ट्रॉस कान की गिरफ्तारी के बावजूद इस मामले में आपराधिक मुकदमा नहीं बना. महिला की गवाही पर शक जताया गया. हालांकि पीड़ित महिला अब भी सिविल मुकदमा लड़ रही है.

Früherer Chef des Internationalen Währungsfonds Dominique Strauss-Kahn zurück in Paris
तस्वीर: dpad

इन मामलों को 'कार्लटन अफेयर' कहा जा रहा है. आरोप हैं कि लिल शहर के उद्योगपति और पुलिस अधिकारी सेक्स रैकेट चलाते हैं. वह सेक्स पार्टियों के लिए लड़कियां मुहैया कराते हैं. पार्टियां अक्सर लिल के कार्लटन होटल में होती हैं.

लिल के दलालों पर पेरिस, वॉशिंगटन और यूरोप के कई शहरों में हुई सेक्स पार्टियों के लिए महिलाओं का इतंजाम करने के आरोप हैं. इन सभी पार्टियों में आईएमएफ के पूर्व अध्यक्ष स्ट्रॉस कान ने हिस्सा लिया. जांचकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि वे यह साबित कर सकते हैं कि पूर्व आईएमएफ प्रमुख ने यह अपराध किए हैं.

फ्रांस में देह व्यापार गैर कानूनी नहीं है. लेकिन योजनाबद्ध ढंग से एक गुट बनाकर सेक्स मुहैया कराना और उससे मुनाफा कमाना अपराध है. अगर आरोप साबित हुए तो स्ट्रॉस कान के बुढ़ापे के कई साल जेल में बीत सकते हैं.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी