1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंग्रेजी सीख रही है केरल पुलिस

२० जून २०१०

जमाने के साथ चलने के लिए पुलिसवालों को अंग्रेजी सिखा रही है केरल सरकार. लोगों के साथ अच्छे से बातचीत और इंटरनेट पर काम में आसानी हो, इसलिए अंग्रेजी सिखाने की कवायद शुरू की गई है.

https://p.dw.com/p/Nxjn
केरल पुलिसतस्वीर: UNI

कोच्ची में अलुवा के नजदीक जनमैत्री पुलिस स्टेशन के 100 पुलिसवाले इन दिनों अंग्रेजी की क्लास ले रहे हैं. हर शुक्रवार को एक घंटे की क्लास होती है. आमतौर पर इस दिन परेड होती है. बारिश की वजह से परेड हो नहीं रही है तो इस समय का इस्तेमाल पुलिसवाले अंग्रेजी सीखने में कर रहे हैं. अंग्रेजी सीखने वाले पुलिसकर्मियों की उम्र 25 से 55 साल के बीच है. ये लोग अलग अलग बैच में अंग्रेजी सीखने आते हैं. इस समय 8 से 10 बैच ऐसे हैं जिनमें केवल पुलिसकर्मी ही अंग्रेजी सीखने आते हैं.

अंग्रेजी सिखाने वाली संस्थान के निदेशक फिलिप्स सैम बताते हैं कि बाहर रौब रखने वाले पुलिसवाले कक्षा में अनुशासित छात्र की तरह बर्ताव करते हैं. शुरुआत में कुछ पुलिसवाले इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन धीरे-धीरे उनमें भी रुचि जाग गई. इनमें से कई तो अब क्लास को और आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. फिलिप्स बताते हैं कि क्लास में आने के बाद पुलिसवालों की अंग्रेजी पहले से काफी बेहतर हुई है. अंग्रेजी बोलने के साथ ही क्लास में ग्रुप डिस्कसन और ट्रांसलेशन भी कराया जाता है. पिछले दिनों पुलिसवालों को मलयालम के कुछ मशहूर गानों का अनुवाद करने को कहा गया. पुलिसवालों को अनुवाद की इस क्लास में खूब मजा आया.

Sprachvergleich
तस्वीर: AP

अलुवा में दूसरे राज्यों से आए लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है इसलिए लोगों के साथ बातचीत में अंग्रेजी की बड़ी जरूरत महसूस होती है. इसके अलावा इंटरनेट पर काम करने के लिए भी अंग्रेजी भाषा की जरूरत पड़ती है. केरल के सभी पुलिस थानों में कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा है. केस दर्ज कराने और अलग-अलग पुलिस थानों के बीच संपर्क के लिए इंटरनेट का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में अंग्रेजी की जानकारी पुलिसवालों के कामकाज में काफी मददगार साबित हो रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह