1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंतरराष्ट्रीय चुनाव पाठशाला

१६ अप्रैल २०१४

भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है. सफल ढंग से चुनाव आयोजित कराने के भारत के तरीके से कई देश प्रभावित हैं. 19 देशों के चुनाव अधिकारी तो भारत में ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1BjkH
तस्वीर: Reuters

चुनाव के सफल संचालन के गुर सीखने के लिए नेपाल, बंगलादेश, सूडान और तंजानिया सहित 19 देशों के अधिकारी इन दिनों भारत आए हैं. उन्हें ट्रेनिंग भारतीय निर्वाचन आयोग ही दे रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान आयोजित किये जा रहे इस चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इन देशों ने काफी दिलचस्पी दिखाई.

विदेश मंत्रालय के विकास भागीदारी सहायता कार्यक्रम के तहत चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के इस तीसरे संस्करण में इन देशों के करीब 30 अधिकारी भाग ले रहे हैं. दो साल पहले शुरू हुए चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम को तीसरी दुनिया के देशों में भारी लोकप्रियता मिली है. यह दो हफ्ते का प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय निर्वाचन आयोग के अधीन भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित किया जाता है.

अधिकारियों ने बताया कि भारत को हर साल इस कार्यक्रम के लिये निर्धारित सीटों से दो से ढाई गुना ज्यादा आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इस वर्ष लगभग 75 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 30 को मंजूरी दी गई है. बाकी को प्रतीक्षा सूची में अगली बार के लिए विचाराधीन रखा गया है. वर्तमान पाठ्यक्रम आठ अप्रैल को शुरू हुआ है और 23 अप्रैल तक चलेगा.

ओएसजे/एएम (वार्ता)