1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अगला राष्ट्रपति चुनाव जीत सकता हूं"

११ सितम्बर २०१०

पाकिस्तान के पूर्व फौजी शासक परवेज मुशर्रफ को लगता है कि वह देश का अगला राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते हैं. ब्रिटिश मीडिया को दिए इंटरव्यू में परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उनकी जीतने की पूरी संभावनाएं हैं.

https://p.dw.com/p/P9cV
तस्वीर: AP

पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने कहा कि वह देश के खोए आत्मविश्वास को वापस लाने में उसकी मदद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस वक्त दयनीय हालत में है. हालांकि मुशर्रफ ने माना कि वह चुनावों में जीत के लिए आश्वस्त नहीं हो सकते लेकिन उन्होंने कहा कि अपने देश को अंधेरे से निकालने के लिए कुछ न करने से बेहतर है कोशिश करते हुए विफल हो जाना.

जब मुशर्रफ से पूछा गया कि क्या उन्हें देश का अगला राष्ट्रपति बनने का भरोसा है, तो उन्होंने कहा, "नहीं मुझे पूरा भरोसा तो नहीं है लेकिन देश के राजनीतिक हालात को देखते हुए मेरे जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. मैंने अभी फैसला नहीं किया है कि मैं राष्ट्रपति या कुछ और बनने जा रहा हूं लेकिन सबसे पहले अगले चुनाव को जीतना एक मुद्दा है."

मुशर्रफ ने कहा कि हमें देश के लोगों को एक ऐसा बेहतर विकल्प देना होगा जहां उन्हें उम्मीद की रोशनी नजर आए और उनका विश्वास लौटे क्योंकि इस वक्त तो पाकिस्तान के लोगों का आत्मविश्वास पूरी तरह टूट चुका है. उन्होंने कहा कि देश की हालत दयनीय है और लोग टूट चुके हैं.

परवेज मुशर्रफ ने 1999 में तब के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्त पलट कर सत्ता पर कब्जा किया. 2001 में वह देश के राष्ट्रपति बने. 2008 में पद से इस्तीफा देने के बाद से वह ज्यादातर वक्त लंदन में ही रहे हैं. पाकिस्तान में अगले राष्ट्रपति चुनाव 2013 में होने हैं. जब मुशर्रफ से पूछा गया कि दुनिया के देशों को डर है कि बाढ़ राहत के लिए दिया गया पैसा भ्रष्टाचार में खो सकता है, तो उन्होंने इस डर को पूरी तरह गलत नहीं बताया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में भ्रष्टाचार है, इसमें कोई संदेह नहीं. यह बहुत दुख की बात है कि लोगों को देश की परवाह नहीं. उनके पास खूब पैसा है, फिर भी वे भ्रष्ट हैं." मुशर्रफ ने दान देने वालों को सलाह दी कि वे देख लें, पैसा किसे दिया जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें