1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले 200 साल तक तेल देने का वादा

१७ अक्टूबर २०१०

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने बेलारूस को अगले 200 साल तक तेल देने का वादा किया है. शनिवार को उन्होंने बेलारूस के राष्ट्रपति आलेक्सांद्र लूकाशेंको से मुलाकात के दौरान यह वादा किया.

https://p.dw.com/p/PfvL
वेनेजुएला और बेलारूस के राष्ट्रपतितस्वीर: AP

शावेज ने कहा, "अगले 200 साल तक बेलारूस की किसी रिफाइनरी को तेल की कमी नहीं होने दी जाएगी." उधर बेलारूस के राष्ट्रपति ने कहा कि शावेज उनके देश की जरूरतों को समझते हैं. देश की सूचना सेवा ने राष्ट्रपति शावेज के हवाले से कहा, "वेनेजुएला के लोग बेलारूस के साथ उसी तरह खड़े हैं जैसे यह उनका अपना देश हो."

साढ़े तीन घंटे तक चली दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "हम वेनेजुएला के लिए इतना कुछ करेंगे कि आपको कभी हमारे साथ रिश्ते रखने का मलाल नहीं होगा."

दोनों देशों के बीच मार्च में रोजाना 80 हजार बैरल तेल सप्लाई करने का समझौता हुआ था. इसका मकसद तेल से भरपूर देश वेनेजुएला की मदद से बेलारूस के उद्योगों को मजबूत बनाना है. शावेज की यह यात्रा इसलिए भी अहम हैं क्योंकि बेलारूस और रूस के रिश्तों में खटास महसूस की जा रही है. हाल ही में रूस ने कहा कि अगर लूकाशेंको दिसंबर में होने वाले चुनावों में चौथी बार राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होते हैं तो वह उनका समर्थन नहीं करेगा.

जून में रूस ने अचानक बेलारूस की गैस सप्लाई काफी कम कर दी. इसकी वजह भुगतान को बताया गया.

शावेज इस वक्त पांच देशों की यात्रा पर हैं. वह रूस की यात्रा कर चुके हैं. सोमवार को वह यूक्रेन जाएंगे. उसके बाद उनका ईरान और सीरिया की यात्रा का कार्यक्रम है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी