1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माली की राजधानी में बंधक संकट

२० नवम्बर २०१५

माली की राजधानी बामाको के एक लक्जरी होटल में बंधक लिए गए करीब एक दर्जन लोगों को छुड़ा लिया गया है और 3 लोगों की मौत की खबर है. इस्लामिक आतंकियों ने रैडिसन होटल में 170 लोगों को बंधक बनाया था.

https://p.dw.com/p/1H9O3
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/H. Traore

रैडिसन ब्लू होटल बामाको सिटी सेंटर के पश्चिम में स्थित है, जिसके पास ही कई सरकारी मंत्रालय और दूतावास कार्यालय हैं. बामाको आतंकियों की पहचान या उनके संगठन के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. ये हमला फ्रांस की राजधानी पेरिस पर हुए हमले के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ है.

बंधकों में चीनी, फ्रेंच और तुर्की नागरिकों समेत 140 मेहमानों और 30 होटल कर्मचारियों के होने की खबर है. इसी साल जून में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद भी माली के कई हिस्से सरकार और विदेशी बलों के नियंत्रण से बाहर रहे.

Karte Mali Bamako

उसके बाद अगस्त में माली के ही सेवारे शहर में हुए आतंकी हमले में चार सैनिक, पांच संयुक्त राष्ट्र कर्मी और चार हमलावर मारे गए थे. यहां अभी भी करीब 1,000 फ्रांसीसी सैनिक टुकड़ियां तैनात हैं.

Mali Friedensmission UN Minusma Soldaten UN Fahrzeuge Flagge
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M.Dormino/United Nations

पूर्व फ्रांसीसी कालोनी रहे माली में 2013 में फ्रांस ने सैनिक मिशन से इस्लामिक आतंकियों का सफाया करने के अभियान में हिस्सा लिया था. 2012 में उत्तरी माली पर इस्लामिक आतंकियों का कब्जा था, जिनका संबंध अल कायदा से बताया जाता है. होटल के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि होटल में कम से कम 10 बंदूकधारियों ने गोलियां चलाते हुए और "अल्लाहू अकबर" के नारे लगाते हुए प्रवेश किया था.

एक हफ्ता पहले हुए पेरिस हमले की जिम्मेदारी आतंकी गुट तथाकथित इस्लामिल स्टेट ने ली थी. पेरिस हमलों में 129 लोगों की मौत हुई थी और 400 से अधिक लोग घायल हुए थे. बुधवार को पेरिस के उपनगरीय इलाके सॉं देनी में छह घंटे तक चली पुलिस के छापे की कार्रवाई में हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा अब्देलहमीद अबाउद मारा गया.

आरआर/एसएफ (रॉयटर्स,एएफपी)