1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अनिल अंबानी के हेलीकॉप्टर को नुकसान के आरोपी बरी

३० नवम्बर २०१०

भारत के नामी उद्योगपति अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर के साथ दुर्घटना कराने के उद्देश्य से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़े गए दो संदिग्धों को एक अदालत ने बरी कर दिया है.

https://p.dw.com/p/QLwW
तस्वीर: AP

दुनिया के सबसे धनी लोगों में शुमार होने वाले अनिल अंबानी के बेल 412 हेलिकॉप्टर के तेल टंकी में पत्थर और बालू पाए जाने के बाद उदय वारेकर और पालराज थेवार को इस संदेह में पकड़ा गया था. पिछले अगस्त से उन पर मुकदमा चल रहा था.

अपराध साबित होने पर भारत के नागरिक विमानन कानून के तहत उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती थी. लेकिन स्थानीय समाचार एजेंसियों के अनुसार जज ने उन्हें सबूतों के अभाव के कारण बरी कर दिया.

51 वर्षीय अनिल अंबानी भारत के छठे सबसे धनी और दुनिया के 36वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. बिजनस पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार उनकी अनुमानित संपत्ति 13.7 अरब डॉलर है. वह रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के मुखिया हैं.

जब पिछले साल 23 अप्रैल को अनिल अंबानी के हेलिकॉप्टर की तेल टंकी में पत्थर और बालू पाया गया तो वारेकर और थेवार मुंबई हवाई अड्डे पर एक वरिष्ठ तकनीशियन के साथ ड्यूटी पर थे. बाद में एक तीसरा तकनीशियन शहर की रेल लाइन पर मरा हुआ पाया गया. संदह है कि उसने आत्महत्या कर ली लेकिन उसका परिवार इसका खंडन करता है.

पुलिस का कहना है कि तीसरे तकनीशियन का घटना से कुछ लेना देना नहीं था. पुलिस तेल टंकी में पत्थर डालने के मामले को ट्रेड यूनियनों और हेलिकॉप्टर के रखरखाव के लिए जिम्मेदार कंपनी एयर वर्क्स के बीच झगड़े का परिणाम बताती है.

घटना का पता चलने के बाद एयर वर्क्स ने चोट पहुंचाने या मारने के इरादे से शरारत की शिकायत दर्ज कराई जबकि रिलायंस के एक सीनियर पाइलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी संभवतः अंबानी को मारने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्विता के सिद्धांत को गलत ठहराया. अनिल अंबानी के 54 वर्षीय भाई मुकेश अंबानी भारत की सबसे बड़ी गैरसरकारी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं और 29 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के चौथे सबसे धनी व्यक्ति हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें