1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अनुपम से मैं जलती हूं - किरण खेर

२९ जून २०१०

55 साल की किरण खेर का कहना है कि वह अपने पति अनुपम खेर से जलती हैं. उनका कहना है कि आज भी बॉलीवूड की दुनिया में बहुत कम ऐसी फिल्में बनतीं हैं जो महिलाओं पर केंद्रित होती हैं.

https://p.dw.com/p/O5Zt
तस्वीर: picture-alliance / dpa/dpaweb

विशेषज्ञ किरण खेर को भारत के सबसे अच्छे अभिनेत्रियों में से एक मानते हैं. वे ऐक ऐसी अभिनेत्री हैं जो बड़े बॉलीवूड ब्लॉकबस्टरों में ही नहीं, मनोरंजन से दूर छोटी गंभीर किस्म के फिल्मों में भी बहुत ही सफल और कुशल तरीके से काम कर चुकीं हैं. 1999 में उन्हे बंगाली फिल्म बाड़ीवाली के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का राष्ट्रीय ऑवर्ड भी मिला है. लेकिन दुनियाभर में मशहूर वह शाहरुख खान के साथ 'देवदास' या 'ओम शांति ओम' में काम करने के साथ या 'हम तुम' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ बनीं.

भारत में फिल्मों महिलाओं पर केंद्रित नहीं

किरण नए निर्देशकों के साथ काम करना चाहतीं हैं. उन्हें इस बात पर अफसोस है कि आज कल महिलाओं पर केंद्रित बहुत ही कम फिल्में बनतीं हैं. हंसते हुए वे यह भी कहतीं हैं कि वह अपने पति अनुपम खेर से जलतीं हैं जो 'अ वैनस्डे' जैसी फिल्मों में काम कर सकते हैं. कॉमेडी रोल के बारे में किरण का कहना है कि इस क्षेत्र में उनकी प्रतिभा के बारे में उन्हे इत्तफाक़ से पता चला. 'हम तुम' उनकी पहली फिल्म थी जिसमें हल्के फुल्के सीन भी थें. लेकिन किरण का मानना है कि कॉमेडी में अभिनय करना बहुत ही मुश्किल होता है. 'आप की टाइमिंग बिलकुल ठीक होनी चाहिए. इसलिए कई बार मैं अपने सीन्स को दोबारा लिखने को कहतीं हूं, ताकि वह और भी ज़ोरदार बने.' अनुराग कश्यप, इंतियाज़ अलि और विशाल भर्दवाज कुछ ऐसे निर्देशक हैं, जिनके साथ काम करने का किरण खेर सपना देखतीं हैं. उन्होने यह राज़ भी बताया कि उनकी एक ब्लैक कॉमेडी करने की भी इच्छा है.

Kirron Kher Schauspielerin Indien
पाकिस्तानी-जर्मन फ़िल्म साइलेंट वाटर्स में किरण खेरतस्वीर: picture-alliance / dpa

टीवी को अभी बहुत खुछ सीखना है

किरण ने कई बहुत ही सफल टेलिविज़न शो भी होस्ट किए हैं. लेकिन अपने फिल्मी करियर में व्यस्त हो जाने के बाद, उन्हे यह काम कम करना पडा. वे कहतीं हैं ' टीवी का धंधा इस बीच बहुत बडा हो गया है. लेकिन यदि हम कार्यक्रमों और विषयों की बात करें, तो वह आगे नहीं बढ़ा है. मुझे पुरूषक्षेत्र जैसे शो पसंद आते हैं , जिसे मैंने होस्ट किया था. इसके साथ हम समाज में मूल्यों और चुनौतियों पर बात कर सकते हैं.' एक मशहूर टैलेंट शो में किरण दूसरी बार जज बनी हैं. वे कहतीं हैं कि टैलंट की इस तरह से खोज करने के साथ खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने का मौका मिलता है जिनकी बहुत ही अलग परंपराएं हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भारत के दूसरे हिस्सों के साथ जोडा जा सकता है. वैसे किरण की अभी दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ 'दोस्ताना 2' और अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राई के साथ 'ऐक्शन रीप्ले'.

रिपोर्ट: प्रिया एसेलबॉर्न

संपादन: उज्जवल भट्टाचार्य