1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपने बच्चों को जरूर दिखाएं यह वीडियो

ईशा भाटिया९ दिसम्बर २०१५

बच्चों को यौन शोषण से बचाना जरूरी है. बचपन में हुई कोई हरकत जीवन भर उनके साथ रहती है और उनका पीछा करती है. अपने बच्चों के साथ देखें यह वीडियो.

https://p.dw.com/p/1HJmA
Symbolbild Kindesmissbrauch
तस्वीर: picture alliance / ZB

हर रोज अखबार बच्चों के शोषण की खबरों से भरे रहते हैं. कभी स्कूल के रास्ते में, तो कभी स्कूल में ही बच्चों के साथ दुष्कर्म किया जाता है. ऐसे में बच्चे को खुद अपनी हिफाजत करना कैसे सिखाया जाए, माता पिता के लिए यह एक बड़ा सवाल होता है. इस वीडियो को माध्यम से आप अपने बच्चे को सही और गलत स्पर्श के बीच फर्क करना सिखा सकते हैं.

जरूरी है कि आप बच्चे से खुल कर बात करें. बच्चा अगर गुमसुम है, तो इसे संजीदगी से लें, उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके साथ हैं और वह आपसे हर बात कह सकता है. इस बात का भी ख्याल रखें कि यौन शोषण केवल लड़कियों के ही साथ नहीं, लड़कों के भी साथ होता है और आप जितना सोचते हैं, अक्सर उस उम्र से पहले ही बच्चे अपने शरीर को समझने लगते हैं. बेहतर है अगर बच्चा जिज्ञासा भरे सवाल आप ही से करे. इन सवालों को शर्म की चादर तले ना धकेलें और बच्चों को साहसी बनाएं.

वीडियो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया आप नीचे दे सकते हैं!