1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अप्रैल के विजेताओं को बधाई!

२१ जून २०१३

आप उत्सुक होंगे जानने के लिए कि अप्रैल माह की पहेली के विजेता कौन हैं.... इस बार भी हमें ढेर सारे जवाब आए हैं. उनमें से हमें केवल दो ही नाम निकालने थे. आइए जाने कौन हैं वे दो भाग्यशाली विजेता.

https://p.dw.com/p/18u1X
This work is in the public domain in India because its term of copyright has expired.
तस्वीर: public domain

इस साल बॉलीवुड अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. हमने भी इस पर अपने पाठकों के लिए अपनी वेबसाइट पर एक विशेष कार्यक्रम पेश किया. इस साल की चौथी मासिक पहेली भी इसी से जुड़ी थी.

सवाल था: भारत की पहली बोलती फिल्म कौन सी है?

जवाब ढूंढने के लिए तीन विकल्प दिए गए थे

ए. राजा हरीशचंद्र

बी. मदर इंडिया

सी. आलम आरा

और सही उत्तर थाः आलम आरा

इस सवाल पर हमें कुल 1858 जवाब मिले. जिनमें से अधिकतर पाठकों ने सही उत्तर दिए हैं. केवल 56 गलत जवाब थे. विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ द्वारा किया गया है.

1. आईपॉड के विजेता हैं :

उदयन प्रताप केशरी, शांति वाटिका, नवी मुंबई, महाराष्ट्र

2. कलाई की घडी जीती है:

मधुकर आनंद, सेक्टर 5, मोहाली, पंजाब

डॉयचे वेले हिन्दी परिवार की ओर से आपको बहुत बहुत बधाई. आपके पुरस्कार अगले कुछ दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपको भिजवा दिए जाएंगे. इंतजार कीजिए. पुरस्कार मिलने पर हमें पत्र लिखना न भूलें और यह भी बताएं कि आपको पुरस्कार कैसा लगा.

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः आभा मोंढे