1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अप्सरा अवॉर्ड्स में दबंग का दबदबा

१३ जनवरी २०११

चुलबुल पाण्डेय की दबंगई स्क्रीन अवॉर्ड्स के बाद अप्सरा अवॉर्ड्स में भी जारी रही. बेस्ट एक्टर के साथ ही बेस्ट फिल्म और बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड भी मिला और सब कुछ सितारों से सजी रात में खुलेआम, टेबल के नीचे से नहीं.

https://p.dw.com/p/zwsT
अनुष्का शर्मातस्वीर: AP

दबंग की दबंगई

साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई दबंग ने इतने से ही संतोष नहीं किया. सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ खलनायक, सर्वश्रेष्ठ गीत और सर्वश्रेष्ठ डॉयलॉग का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. बेस्ट एक्टर बने चुलबुल पाण्डेय आनी सलमान खान और उनकी दिलरुबा राजो यानी सोनाक्षी सिन्हा साल की सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री. मस्त मस्त दो नैन गाकर राहत फतेह अली खान साल के सर्वश्रेष्ठ गायक बन गए और चुलबुल के दुश्मन नंबर वन सोनू सूद सर्वश्रेष्ठ खलनायक.

Flash-Galerie Salman Khan
तस्वीर: AP

खान की शान

Bollywood star Shahrukh Khan mit Regisseur Karan Johar
तस्वीर: UNI

अप्सरा अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड संयुक्त रूप से इश्किया के लिए विद्या बालन और बैंड बाजा बारात के लिए अनुष्का शर्मा को दिया गया. करण जौहर माई नेम इज खान के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुने गए. पीपली लाइव को साल की सर्वश्रेष्ठ कहानी चुना गया और यह अवॉर्ड अनुषा रिजवी की झोली में गया.

शीला की जवानी जीती

Katrina Kaif Flash-Galerie
तस्वीर: AP

दिल तो बच्चा है जी के लिए गुलजार को साल का बेहतरीन गीतकार चुना गया. कटरीना कैफ को शीला की जवानी पर नचा कर फराह खान बेस्ट कोरियोग्राफर बन गईं. यह गाना उनके निर्देशन में बनी तीस मार खां में है. मुन्नी बदनाम हुई के लिए ममता शर्मा और शीला की जवानी के लिए सुनिधि चौहान को साल की बेहतरीन गायिका का पुरस्कार संयुक्त रूप से मिला.

ईडियट्स भी याद रहे

Aamir Khan Bollywood Akteur
तस्वीर: AP

बैंड बाजा बारात से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता चुना गया. इसी फिल्म के लिए मनीष शर्मा सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक चुने गए. अमिताभ बच्चन और विद्या बालन को फिल्म पा में उनकी शानदार भूमिका के लिए विशेष पुरस्कार मिला तो राजकुमार हीरानी को थ्री इडियट्स के लिए.

हंसी के बादशाह

Paresh Rawal
तस्वीर: AP

राजनीति में शानदार भूमिका के लिए अर्जुन राम पाल को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और महिला वर्ग में यही पुरस्कार वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के लिए प्राची देसाई को मिला. अतिथि तुम कब जाओगे के अनचाहे अतिथि परेश रावल साल के सबसे बेहतरीन हास्य कलाकर रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें