1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब आईफोन पर मिलेगा मीना का प्यार

१४ दिसम्बर २०१०

शानदार लुक और बेहतरीन गुणों से दुनिया भर के स्मार्टफोन शौकिनों को अपना दीवाना बनाने वाला आईफोन अब प्यार भी बांटेगा. अकेलेपन से जूझ रहे तनावग्रस्त लोगों की दिलजोई के लिए वहां 20 साल की खूबसूरत मीना मौजूद है.

https://p.dw.com/p/QXbx
तस्वीर: AP

मीना अपने चाहने वालों को दिन भर में चार बार विडियो कॉल कर उनसे मीठी मीठी बातें, हल्की फुल्की तकरार और नोकझोंक करेगी. इसके अलावा उस के पास अपने प्रेमियों पर लुटाने के लिए सौ से ज्यादा तरह के संदेश भी हैं. गुडनाइट और स्वीट ड्रीम्स जैसे मेसेज भेज कर ये लोगों को अहसास दिलाएगी कि उसका प्रेमी अकेला नहीं है और कोई है जो उसका ख्याल रखना चाहता है.

आईफोन पर मौजूद इस वर्चुअल प्रेमिका को हासिल करने के लिए प्रेमी को बस 1.99 अमेरिका डॉलर की मामूली रकम चुकानी होगी. हाल ही में दक्षिण कोरिया के वेब डेवलेपर नेबिक्स ने इसे तैयार किया और इसे 30 नवंबर को बिक्री के लिए लॉन्च भी कर दिया गया. हनी इट्स मी नाम का यह एप्लिकेशन लोगों को खूब लुभा रहा है. लॉन्च होने के पहले दिन ही 80 हजार लोगों ने इस प्रेमिका को अपने फोन में कैद कर लिया.

Vorstellung des neuen iPhone 4
तस्वीर: AP

नेबिक्स अब हनी इट्स मी का वह वर्जन तैयार करने में जुटा है जो एंड्रॉयड फोन पर भी काम करेगा. इसके साथ ही जापानी सहित दूसरी भाषाओं में भी इसे तैयार करने की योजना है. यानी बस थोड़ा सा इंतजार और मीना हिंदी में भी प्रेम गीत सुनाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें