1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब सीरीज पर टीम इंडिया की नजर

३ दिसम्बर २०१०

लगातार दो मैचों में मिली बढ़िया जीत से उत्साहित टीम इंडिया में जहीर खान की वापसी से उसकी उम्मीदों को पंख लग गए हैं. कल बड़ोदरा में होने वाला तीसरे मुकाबले को जीत कर मेजबान सीरीज पर कब्जा करने की फिराक में.

https://p.dw.com/p/QOfl
तस्वीर: UNI

पहली बार कप्तानी करने उतरे गौतम गंभीर की रहनुमाई टीम को रास आ गई है. लगातार दो मैचों में जीत के बाद अब वडोदरा में तीसरे मैच की बारी है. रिलायंस स्टेडियम में भारतीय टीम अगर ये मैच भी जीत लेती है तो ना सिर्फ सीरीज की जीत से उसका मनोबल बढ़ेगा बल्कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में वो दूसरे नंबर पर भी आ जाएगी. पहले नंबर पर चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है.

गुरुवार को बीसीसीआई के टीम चुनने वालों ने गौतम गंभीर को अगले तीन मैचों में भी कप्तानी जारी रखने का फैसला किया. इसके साथ ही तेज गेंदबाज जहीर खान की वापसी भी हो गई है. हालांकि अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे एस श्रीसंत को सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम करने भेज दिया गया है.

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि सारे सीनियर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले आराम फरमा रहे हैं. नए खिलाड़ियों के साथ मिली जीत ने टीम में उत्साह भर दिया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह इन सबको आराम दिया गया है. इन खिलाड़ियों की ताकत वर्ल्ड कप के लिए बची रहे और साथ ही नए खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिल जाए इसलिए ये फैसला किया गया.

वर्ल्ड कप के मुकाबले अगले साल फरवरी में शुरु होंगे. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी