1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर नहीं रहे

३ नवम्बर २०१४

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने चरित्र अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का मुंबई में निधन हो गया. सदाशिव 64 वर्ष के थे.

https://p.dw.com/p/1Dg1v
तस्वीर: UNI

पिछले दो हफ्ते से फेफड़ों में संक्रमण से पीड़ित सदाशिव अमरापुरकर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उन्होंने सोमवार तड़के दो बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली. मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे सदाशिव अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच तात्या के नाम से जाने जाते थे. उनका विवाह स्कूली जीवन की साथी रही सुनंदा करमाकर के साथ हुआ था.

खलनायकी किरादारों के जरिए अभिनय की शुरूआत करने वाले सदाशिव ने बाद में हास्य के साथ ही अन्य चारित्रिक भूमिकायें निभाई थी. अपने लंबे फिल्मी करियर में सदाशिव को 1984 में दो फिल्म फेयर पुरस्कार मिले थे. उन्होंने 1991 में निर्माता निर्देशक गोविंद निहलानी की फिल्म अर्ध सत्य के लिए सर्वोत्तम सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता था.

महेश भट्ट की फिल्म सड़क में किन्नर की भूमिका को जीवंत करने वाले सदाशिव को इस फिल्म के लिए सर्वोत्तम विलेन का पुरस्कार भी मिला था. सदाशिव ने फिल्म आंखें, इश्क और कुली नंबर वन में हास्य भूमिका के जरिए र्दशकों की काफी लोकप्रियता बंटोरी थी.

एए/एमजे (वार्ता)