1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने ब्रिटेन को लेकर आतंकवादी एलर्ट जारी किया

१ फ़रवरी २०११

अमेरिका ने ब्रिटेन जा रहे अपने नागिरकों के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन में आतंकवादी हमलों के डर है.

https://p.dw.com/p/1088p
तस्वीर: AP

इससे पहले अमेरिका ने अक्तूबर 2010 में पूरे यूरोप के लिए आतंकवादी हमलों के खतरे को देखते हुए एलर्ट रखा गया था. अब अप्रैल तक ब्रिटेन के लिए हाई एलर्ट की चेतावनी दी जा रही है.

सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तर आयरलैंड के लिए एलर्ट को बढ़ा दिया है क्योंकि वहां "सार्वजनिक यातायात, हवाई यात्रा और दूसरे किस्मों के यातायात में आतंकवादी हमलों का खतरा है."

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस बीच विश्व भर के लिए भी चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है आतंकवादी सबवे और रेल यातायात पर हमला कर चुके हैं और इस तरह के हमले मॉस्को, लंदन, मैड्रिड और ग्लासगो में भी हुए हैं. नया एलर्ट इस साल अप्रैल में खत्म हो रहा है. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया है, "मौजूदा जानकारी के मुताबिक अल कायदा और उससे संबंधित संगठन अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे हैं. यूरोप, एशिया, मध्यपूर्व और अफ्रीका जा रहे अमेरिकी यात्रियों पर हमला हो सकता है. आतंकवादी आत्मघाती हमलों और बम हमलों के साथ साथ कत्ल और लोगों को अगवा भी कर सकते हैं."

इस बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनों से घिरे मिस्र में भी अमेरिकी नागरिकों के लिए भी एलर्ट जारी कर दिए गए हैं. कनाडा, ब्रिटेन, भारत और चीन ने भी अपने नागरिकों को मिस्र से निकालने के लिए खास प्रबंध किए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी