1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में रहस्यमय रॉकेट प्रक्षेपण

११ नवम्बर २०१०

दक्षिण कैलिफोर्निया के तट पर एक संदिग्ध रॉकेट छोड़ा गया, सीबीएस न्यूज वेबसाइट पर उसकी वीडियो जारी की गई, लेकिन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने कोई रॉकेट परीक्षण किया नहीं. अब मामले की जांच हो रही है.

https://p.dw.com/p/Q4UV
तस्वीर: AP

सीबीएस न्यूज की वेबसाइट पर एक वस्तु को शाम के आसमान में उड़ते हुए और अपने पीछे धुएं का गुबार छोड़ते देखा जा सकता है. वैसा ही जैसा रॉकेट के प्रक्षेपण के बाद होता है. यह वीडियो सीबीएस की सहयोगी कंपनी केसीबीएस के एक न्यूज हेलिकॉप्टर से बनाई गई है.

पेंटागन का कहना है कि उसे नहीं पता कि रॉकेट प्रक्षेपण जैसा दिखने वाला धुएं का गुबार कैसे बना. पेंटागन के प्रवक्ता डेव लेपेन ने कहा, "रक्षा मंत्रालय के अंदर जिन लोगों तक हम पहुंच पाए हैं, कोई भी यह बताने की हालत में नहीं है कि गुबार क्या है और वह कहां से आया है."

उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस सुरक्षा कमांड ने उत्तरी कमान के साथ एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि रक्षा मंत्रालय के किसी विभाग ने मिसाइल लॉन्च की खबर नहीं दी है और न ही कोई विदेशी मिलाइल लॉन्च पकड़ा गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें