1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को इकोनॉमिक्स का नोबेल

१० अक्टूबर २०१६

अमेरिका के ऑलिवर हार्ट और बेंग्ट होल्मस्ट्रॉम को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला. दोनों को कॉन्ट्रैक्ट थ्योरी पर किये गए काम के लिए सम्मानित किया गया है.

https://p.dw.com/p/2R4gF
Schweden Bekanntgabe Wirtschafts-Nobelpreis 2016 in Stockholm
तस्वीर: Reuters/TT News Agency/S. Stjernkvis

"मैं सुबह 4:40 पर उठा और सोचने लगा कि इस साल के लिए तो अब देर हो चुकी है, लेकिन तभी सौभाग्य से फोन की घंटी बजी. मैने सबसे पहले अपनी पत्नी को गले लगाया और अपने छोटे बेटे को जगाया." 68 साल के ऑलिवर हार्ट को नोबेल पुरस्कार पाने की खबर इसी अंदाज में मिली.

अर्थशास्त्र के लिए 2016 के नोबेल पुरस्कार का एलान करते हुए स्वीडन की रॉयल स्वीडिश एकेडमी ने कहा, "दीवालिया विधेयक से लेकर राजनीतिक संविधान तक, उनके काम ने कई क्षेत्रों में नीति निर्माण और इंस्टीट्यूटों के लिए बौद्धिक नींव का काम किया है." यूके में पैदा हुए ऑलिवर हार्ट और फिनलैंड में पैदा हुए बेंग्ट होलस्ट्रॉम को पुरस्कार के तौर पर 80 लाख स्वीडिश क्राउन (करीब 9,28,000 डॉलर) भी मिलेंगे.

68 साल के हार्ट गणित से स्नातक करने के बाद अर्थशास्त्र में गए. पीएचडी के लिए अमेरिका गए हार्ट बाद में वहीं बस गए. उन्होंने ऐसे सिद्धांत विकसित किये जो कंपनियों को बता सकें कि किस के साथ विलय किया जा सकता है. हार्ट ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के अनुपात पर भी काम किया है.

होलस्ट्रॉम भी गणित में स्नातक करने के बाद फिनलैंड से अमेरिका चले गए. वह मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर हैं. वहीं हार्ट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं. उन्होंने एक्जीक्यूटिव्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट बनाने पर काम किया है.

इकोनॉमिक्स के नोबेल पुरस्कार को आधिकारिक तौर पर स्वेरिजेज रिक्सबैंक प्राइज कहा जाता है. इसकी शुरुआत 1968 में हुई थी. अर्थशास्त्र को काफी देर बार नोबेल पुरस्कारों में शामिल किया गया. नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिये जाते हैं. डायनामाइट समेत दर्जनों खोजें करने वाले नोबेल ने 1895 में एक वसीयत छोड़ी. इसी वसीयत के तहत भौतिक विज्ञान, मेडिसिन, केमिस्ट्री, साहित्य और शांति पुरस्कार दिये जाते थे. बाद में इसमें अर्थशास्त्र भी जोड़ा गया.

(देखिये 2016 के नोबेल पुरस्कार विजेता)

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)