1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी कैदी को रिहा कराने उत्तर कोरिया पहुंचे कार्टर

२५ अगस्त २०१०

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर निजी दौर पर उत्तरी कोरिया पहुंचे हैं जहां उनकी मुलाकात देश के नाममात्र के राष्ट्रपति किम योंग नाम से हुई है. कार्टर की यात्रा का मकसद एक अमेरिकी कैदी की रिहाई है.

https://p.dw.com/p/OwTD
कार्टर पहुंचे उत्तर कोरियातस्वीर: AP

उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी पर जिमी कार्टर की तस्वीरें प्रसारित की गई हैं जिनमें वह देश के नंबर दो नेता किम योंग-नाम के साथ बैठे हैं. टीवी के मुताबिक, "दोनों नेताओं की गर्मजोशी वाले माहौल में बातचीत हुई."

कार्टर ऐसे समय में प्योंगयांग पहुंचे हैं जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच काफी तनाव है. यह तनाव मार्च में दक्षिण कोरियाई जहाज को डुबोने से पैदा हुआ है. दक्षिण कोरिया इसके लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार समझता है. वहीं उत्तर कोरिया जहाज डूबने में अपनी भूमिका से इनकार करता है.

नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त कार्टर और उनकी टीम की अगवानी हवाई अड्डे पर उत्तर कोरिया के विदेश उपमंत्री किम क्ये-ग्वान ने की. 85 वर्षीय कार्टर अमेरिकी नागरिक अजालोन महली गोम्स की रिहाई कराने के मकसद से उत्तर कोरिया गए हैं. गोम्स को इसी साल उत्तर कोरिया में गैर कानूनी तरीके से घुसने के आरोप में आठ साल की सश्रम सज़ा सुनाई गई. पिछले महीने उत्तर कोरियाई मीडिया ने खबर दी कि गोम्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

अमेरिकी अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कार्टर "निजी मानवीय" यात्रा पर गए हैं लेकिन उनके उत्तर कोरियाई दौरे को सरकार की तरफ से हरी झंड़ी दी गई. पिछले साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी उत्तर कोरिया गए थे और दो पत्रकारों को रिहा कराने में कामयाब रहे. इन महिला पत्रकारों को भी उत्तर कोरिया में गैर कानूनी रूप से घुसने का दोषी पाया गया.

इस बीच दक्षिणी कोरियाई मीडिया का कहना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका से रिश्ते सुधारने के लिए अपना एक प्रतिनिधि वॉशिंगटन भेजना चाहता है. वह छह पक्षीय परमाणु निरस्त्रीकरण बातचीत की बहाली भी चाहता है. लेकिन अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि किसी तरह की बातचीत बहाली से पहले उत्तर कोरिया दक्षिण कोरियाई जहाज को डुबोने की जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें