1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी पुलिस पर दो हफ्ते में दूसरा हमला

आरपी/एमजे (रॉयटर्स)१८ जुलाई २०१६

अमेरिका के बैटन रूज में एक पूर्व मरीन सर्जेंट ने तीन पुलिसकर्मियों की हत्या करने की खबरें हैं. करीब दो हफ्ते पहले यहां पुलिस की गोलीबारी में एक एफ्रो-अमेरिकन मारा गया था और तबसे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1JQiL
USA Schüsse auf Polizisten in Baton Rouge
तस्वीर: Reuters/J. Bachman

केवल दो हफ्ते पहले ही अमेरिका के डैलस में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या हुई और अब बैटन रूज में दो और की. इस बार हमलावर 29 वर्षीय एफ्रो-अमेरिकन है जो रिटायर्ड मरीन बताया जा रहा है. उसने काली यूनिफार्म पहन रखी थी और उसके पास राइफल भी थी. पुलिस के साथ जवाबी गोलीबारी में यह संदिग्ध भी मारा गया.

लुइजियाना स्टेट पुलिस के सुपरिटेंडेंट कर्नल माइक एडमनसन ने प्रेस काफ्रेंस कर जानकारी दी कि संदिग्ध बंदूकधारी ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया. पहले रिपोर्टें आ रही थीं कि पुलिस को हमलावर के साथियों की तलाश है.

5 जुलाई को बैटन रूज इलाके में 37 साल के एफ्रो-अमेरिकी एल्टन स्टर्लिंग और 6 जुलाई को सेंट पॉल मिनेसाटा में 32 साल के एफ्रो-अमेरिकी फिलांडो कैस्टिल की पुलिस के हाथों मौत के बाद से ही अमेरिका में जगह जगह पुलिस बर्बरता और नस्ली भेदभाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

पुलिस ने औपचारिक रूप से संदिग्ध की पहचान नहीं बताई है लेकिन सरकारी सूत्रों से समाचार एजेंसी रॉयटर्स को पता चला है कि वह पूर्व मरीन सर्जेंट गैविन लॉन्ग है. कैंसस सिटी, मिसुरी का लॉन्ग खुद भी एफ्रो-अमेरिकी था. मिलिट्री रिकॉर्ड दिखाते हैं कि लॉन्ग ने अमेरिकी सेना में अगस्त 2005 से अगस्त 2010 तक काम किया और सर्जेंट की रैंक तक पहुंचा. एक डाटा नेटवर्क स्पेशलिस्ट के तौर पर उसे जून 2008 से जनवरी 2009 के बीच इराक में तैनात किया गया था.

लुइजिआना सिटी में एफ्रो-अमेरिकन और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच अविश्वास का एक लंबा इतिहास रहा है. 5 जुलाई को स्टर्लिंग की हत्या के कारण यह अविश्वास और बढ़ा है.

जांचकर्ताओं को यूट्यूब पर पोस्ट किया 10 जुलाई का एक वीडियो मिला है जिसमें गैविन लॉन्ग नाम का व्यक्ति दिखता है. वीडियो में कहा गया है कि वह काले लोगों के साथ होने वाले बुरे बर्ताव से तंग आ चुका है और हिंसा एवं आर्थिक दबाव को ही बदलाव लाने का रास्ता मानता है. एक अन्य वीडियो में लॉन्ग ने कहा है कि अगर उसके साथ "कुछ हो जाए" तो दर्शकों को मालूम होना चाहिए कि वह किसी अभियान या समूह से "जुड़ा नहीं" था.

USA Barack Obama Rede über die Baton Rouge
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जनता से की एकजुटता की अपीलतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. Martin

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इन हमलों की निंदा करते हुए इसे कानून सम्मत राज्य पर हमला बताया है. उन्होंने कहा, "इन तीन बहादुर अधिकारियों की मौत उस खतरे को दिखाती है जिसका सामना रुलिसकर्मी सारे देश में हर रोज करते हैं." उन्होंने कहा कि कानून के रक्षकों पर हमले को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता. ओबामा ने सभी अमेरिकियों से अपील की कि वे देश को जोड़ने वाले विचारों और कामों पर ध्यान केंद्रित करें ना कि उसे बांटने पर.

हाल की हिंसक घटनाओं ने अमेरिका में सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी हैं. क्लीवलैंड और फिलाडेल्फिया में इस हफ्ते रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन होना है और अगले हफ्ते डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन. इन्हीं आयोजनों में डॉनल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन को 8 नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों के लिए औपचारिक रूप से उम्मीदवार चुना जाएगा. ट्रंप ने रविवार दोपहर अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "हम कानून और व्यवस्था की मांग करते हैं."