1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरब क्वीन हैं दीपिका

५ जनवरी २०१५

बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. हाल की कामयाबियों ने उन्हें 100 करोड़ क्लब की रानी बना दिया है.

https://p.dw.com/p/1EEzM
तस्वीर: AP

दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण देश के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. दीपिका ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की. 2006 में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की जबकि 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट शाहरुख खान थे. शाहरुख-दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. साथ ही फिल्म सुपरहिट भी रही. इस फिल्म के लिए दीपिका को फिल्म पत्रिका फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. 2008 में दीपिका की बचना ए हसीनो रिलीज हुई. इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ थी. फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता ही मिली. इसके बाद दीपिका की चांदनी चौक टू चाइना और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक जैसी फिल्में रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर कोई ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं.

वर्ष 2010 में दीपिका पादुकोण के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म हाउसफुल प्रदर्शित हुई. साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कामयाबी से दीपिका पादुकोण एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं. हालांकि इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म खेलें हम जी जान से, लफंगे परिन्दे और ब्रेक के बाद टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी.

2011 में प्रदर्शित फिल्म दम मारो दम में दीपिका पादुकोण ने आइटम नंबर "दम मारो दम मिट जाये गम" के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. 2012 में प्रदर्शित फिल्म कॉकटेल दीपिका के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म में उनकी जोड़ी सैफ अली खान के साथ काफी पसंद की गई. इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए दीपिका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया.

2013 दीपिका के करियर के लिए बेहतरीन वर्ष साबित हुआ. इस साल उनकी रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला रामलीला जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई और सभी फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. दीपिका पादुकोण की वर्ष 2014 में हैप्पी न्यू इयर और फाइंडिंग फैनी रिलीज हुई. हैप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की. दीपिका की आने वाली फिल्मों में बाजीराव मस्तानी, पीकू और तमाशा प्रमुख हैं.

एमजे/ओएसजे (वार्ता)