1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्जुन और रणवीर बनेंगे राम लखन

२४ अक्टूबर २०१४

बॉलीवुड के नए हीरो अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर राम लखन का किरदार निभा सकते हैं. जाने माने फिल्मकार करण जौहर इन दिनों राम लखन का रीमेक बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

https://p.dw.com/p/1DbUU
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे. चर्चा है कि करण जौहर राम लखन के रीमेक के लिए अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह का चयन कर सकते हैं. अर्जुन राम जबकि रणवीर लखन की भूमिका निभाएंगे. इससे पूर्व यह जोड़ी इस साल हिट फिल्म गुंडे में काम कर चुकी है.

इन सबके बीच राम लखन की मां की भूमिका के लिए भी अभिनेत्री की तलाश की जा रही है. राम लखन में यह भूमिका राखी ने निभाई थी. चर्चा है कि यह भूमिका अमृता सिंह निभा सकती हैं. वहीं माधुरी दीक्षित का राधा वाला किरदार आलिया भट्ट जबकि डिंपल कपाड़िया का गीता वाला किरदार जैकलीन फर्नांडीस निभा सकती हैं. वहीं अमरीश पुरी, परेश रावल, अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर के लिए कलाकारों की तलाश जारी है.

साल 1989 में आई राम लखन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी. पुरानी फिल्म में जैकी श्रॉफ राम जबकि अनिल कपूर ने लखन की भूमिका में नजर आए थे.

खलनायक का रीमेक अभी नहीं

बॉलीवुड के दूसरे शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई का कहना है कि उनकी सुपरहिट फिल्म खलनायक का रीमेक अभी नहीं बनाया जा रहा है. इन दिनों चर्चा है कि सुभाष घई अपनी सुपरहिट फिल्म खलनायक पर काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि घई खलनायक का रीमेक बना सकते हैं. सुभाष घई ने इस सिलसिले में संजय लीला भंसाली से बातचीत की है. कुछ महीने पहले घई ने खलनायक के रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की थी. सुभाष घई के मुताबिक, "संजय लीला भंसाली एक अच्छे फिल्मकार हैं और यह बात उन्होंने स्वतंत्र निर्माता के तौर पर राउडी राठौर और मेरी कॉम जैसी फिल्में बनाकर साबित की है. अभी मेरे दिमाग में फिल्म खलनायक के अधिकार बेचने का इरादा नहीं है. मैं इस बात को लेकर गर्व महसूस करता हूं कि मेरी बनाई गयी फिल्मों का रीमेक बनाया जा रहा है."

एए/एएम (वार्ता)