1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्जुन को मिला गुरू

२९ दिसम्बर २०१४

अनिल कपूर के भतीजे और बोनी कपूर के बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर बॉलीवुड में अपनी एंट्री का श्रेय सलमान खान को देते हैं. अब अर्जुन का कहना है कि उन्हें गुरू भी मिल गया है.

https://p.dw.com/p/1EB1E
तस्वीर: Getty Images for DIFF

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता अर्जुन कपूर को मनोज वाजपेयी के रूप में नया गुरू मिला है. अर्जुन कपूर इन दिनों अपने पिता बोनी कपूर के बैनर तले बन रही फिल्म तेवर में मनोज वाजपेयी के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में अर्जुन एक कबड्ढी खिलाड़ी की भूमिका में हैं जबकि मनोज वाजपेयी ने बाहुबली का किरदार निभाया है.

बॉलीवुड में मनोज वाजपेयी बेहरतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं. अर्जुन ने कहा, "मैं किसी से ताल मिलाने या बराबरी करने में विश्वास नहीं रखता हूं. मैं एक्टर इसलिए बना क्योंकि मुझे हर रोज कुछ न कुछ सीखना है और मैं सीख रहा हूं. मुझे खुशी है कि तेवर की शूटिंग के दौरान मुझे मनोज के रूप में एक गुरू मिला है."

मनोज वाजपेयी ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं कि मैं गुरू हूं या बहुत कुछ सिखा दिया है. अर्जुन खुद ही बहुत प्रोफेशनल हैं और अभिनय के लिए तैयार और परिपक्व हैं. ये कह सकता हूं कि हम दोनों गुरू भाई हैं." अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म तेवर में अर्जुन कपूर और मनोज वाजपेयी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका है. यह फिल्म अगले वर्ष 9 जनवरी को प्रदर्शित होगी.

अर्जुन कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म इशकजादे से की थी जिसमें उनकी खासी तारीफ हुई थी. अर्जुन अक्सर इंटरव्यू में यह बात कहते आए हैं कि वह सलमान खान की वजह से एक्टर बने. अर्जुन बताते हैं कि हीरो बनने से पहले उनका वजन 140 किलो था. सलमान ने ही उनके वजन घटाने और अभिनय लाइन में प्रवेश करने को कहा था.

एसएफ/एमजे (वार्ता)