1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में, जर्मनी से भिडंत

२७ जून २०१०

दक्षिण अफ़्रीका में फ़ुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 3-1 से हरा दिया है. क्वार्टर फाइनल में उसका मुक़ाबला जर्मनी से होगा जिसने रविवार के पहले प्री क्वार्टर फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी को 4-1 से रौंद डाला.

https://p.dw.com/p/O4bZ
हर्नांडेज़ का गोलतस्वीर: AP

खेल की शुरुआत अच्छी रही, मेक्सिको आक्रामक खेल खेल रहा था, लेकिन गोल अर्जेंटीना ने किया. तेवेज़ के इस विवादास्पद गोल के बाद मेक्सिको के खिलाड़ी पूरे खेल में अपनी लय में वापस नहीं लौट पाए. उन्होंने एक के बाद एक गोल दागा. खेल के अंत में मेक्सिको ने वापसी का प्रयास किया और हर्नांडेज़ ने अर्जेंटीना के गोलपोस्ट में एक गोल दाग दिया.

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Achtelfinale Argentinien vs Mexiko
तेवेज़ का विवादास्पद गोलतस्वीर: AP

मैच का पहला गोल कारलोस तेवेज़ ने 26वें मिनट में किया. हालांकि तेवेज़ ऑफसाइड में थे और गोलपोस्ट के पास गोलकीपर नहीं था, लेकिन मेक्सिको के खिलाड़ियों के विरोध और टेलिवज़न रिप्ले में साफ दिखने के बावजूद रेफ़री ने अपनी गल्ती नहीं सुधारी. इस अचानक गोल के बाद मेक्सिको की सुरक्षा पांत बिखर गई. 33 वें मिनट में गोंज़ालो हिग्वेन ने दूसरा गोल कर दिया. हाफ टाइम में अर्जेंटीना की बढ़त 2-0 थी.

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Achtelfinale Argentinien vs Mexiko
रेफ़री की मंत्रणातस्वीर: AP

पिछड़ने के बावजूद फेवरिट अर्जेंटीना को दबाव में लाने के लिए मेक्सिको के लिए दिल के बदले दिमाग से खेलना ज़रूरी था. लेकिन दूसरे हाफ में 7 वें मिनट में ही तेवेज़ ने एक और गोल कर अर्जेंटीना को 3-0 की बढ़त दे दी. 71वें मिनट में खावियर हर्नांडेज़ का गोल खेल का अंतिम गोल था जो मैच के परिणाम को बदलने के बदले मेक्सिको के खिलाड़ियों को थोड़ा आत्मसम्मान लौटाने के लिए ज़रूरी थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन