1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अश्वेत किशोर की हत्या का मामला गर्माया

१५ अगस्त २०१४

अमेरिकी शहर फर्गसन में अश्वेत किशोर की पुलिस द्वारा हत्या का मामला गर्माता जा रहा है. प्रदर्शनकारी सफाई मांग कर रहे हैं कि निहत्थे किशोर पर गोली क्यों चलाई गई. राज्य पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम अपने हाथ में लिया.

https://p.dw.com/p/1CvEr
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

घटना सेंट लुइस की है जहां अश्वेत लोग बड़ी संख्या में हैं. 18 वर्षीय माइकल ब्राउन की हत्या के बाद से हिंसक प्रदर्शनों के साथ स्थानीय लोगों का विरोध जारी है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि घटना में लिप्त पुलिस अधिकारी का नाम सामने लाया जाए और मामले की जांच निष्पक्ष रूप से हो. सेंट लुइस के सरकारी वकील एड्वर्ड मैगी का कहना है कि पुलिस अधिकारी का नाम तभी सामने लाया जाएगा जब छानबीन के बाद उस पर आरोप साबित हो जाता है.

Missouri / Ferguson / Proteste / Unruhen
तस्वीर: Reuters

मामले पर स्थानीय पुलिस के रवैये की खासी आलोचना के बाद मिसूरी राज्य के गवर्नर जे निक्सन ने कहा कि मामले की पूरी तरह छानबीन होगी. उन्होंने कहा, "सुरक्षा संबंधी परिवर्तन इसलिए किए गए हैं ताकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से हों, बल का इस्तेमाल बहुत जरूरी होने पर ही किया जाए." लेकिन उनके इस एलान के बाद ही इस हफ्ते प्रदर्शनों के दौरान कई वाहनों को आग लगा दी गई और पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि ब्राउन और उसका एक साथी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए. पुलिस के मुताबिक उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी को कार में ढकेल कर हाथापाई की और उससे बंदूक छीनने की कोशिश की. लड़ाई वाहन से सड़क पर उतर आई जहां पुलिस ने ब्राउन पर कई गोलियां चलाईं. फर्गसन पुलिस प्रमुख थॉमस जैक्सन का कहना है कि घटना में उनके अधिकारी को काफी चोट आई और उसका चेहरा एक तरफ से सूज गया है.

USA Tod eines schwarzen Jugendlichen Protest in Ferguson 13.08.2014
तस्वीर: Reuters

फर्गसन में ही रहने वाले डोरियन जॉन्सन का कहना है कि वह घटना के समय ब्राउन के साथ मौजूद थे. जॉनसन ने बताया कि पुलिस ने उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा, फिर ब्राउन की गर्दन पकड़ ली. ब्राउन ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे पकड़ लिया. जॉनसन और मौके पर मौजूद दूसरे गवाहों का कहना है कि जब पुलिस ने उस पर कई बार गोली चलाई उस समय वह हाथ ऊपर कर आत्म समर्पण की अवस्था में था. जॉनसन प्रदर्शनकारियों को भी शांति बनाए रखने के लिए समझा रहे हैं. उनके साथ सड़क पर उतरे करीब 1000 प्रदर्शनकारियों के हाथ में बैनरों पर लिखा था कि हाथ ऊपर होने पर गोली न चले.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शूटिंग के बाद हो रहे प्रदर्शनों पर पुलिस द्वारा बल के प्रयोग करने की कोई दलील नहीं है. ओबामा ने कहा कि उन्होंने न्याय विभाग और एफबीआई से मामले की पूरी छानबीन करने को कहा है.

एसएफ/एएम (एपी/रॉयटर्स)