1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

असांज के आत्मसमर्पण की तैयारी

७ दिसम्बर २०१०

गोपनीय दस्तावेजों को उजागर कर दुनिया में तलहका मचाने वाली विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांज ब्रिटिश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं. असांज पर यौन अपराध के आरोप लगे हैं.

https://p.dw.com/p/QRD0
ब्रिटेन में हैं असांजतस्वीर: Picture alliance/dpa

असांज के वकील मार्क स्टीफेंस ने लंदन में बताया कि मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उन्हें यह बताने के लिए बुलाया कि असांज की गिरफ्तारी के लिए उन्हें स्वीडन से वॉरंट प्राप्त हुआ है. असांज ब्रिटेन में किसी अज्ञात स्थान पर रह रहे हैं. स्टीफेंस ने कहा, "हम आपसी सहमति के आधार पर पुलिस से मुलाकात तय करने की प्रक्रिया में हैं." उन्होंने यह नहीं बताया कि पुलिस असांज से कब पूछताछ कर सकती है.

39 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज को स्वीडन में पुलिस बलात्कार, यौन छेड़छाड़ और जबरदस्ती किए जाने के आरोपों से जुड़े मामले में तलाश रही है. इस मामले में असांज का प्रत्यर्पण भी हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल ने 30 नवंबर को असांज के नाम सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में शामिल किया. पिछले हफ्ते स्वीडन की सुप्रीम कोर्ट ने असांज को हिरासत में लिए जाने के आदेश को सही ठहराया.

असांज आरोपों से इनकार करते हैं. स्टीफेंस का कहना है कि ये आरोप आपसी सहमति के आधार पर लेकिन असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने से उभरे हैं. असांज के वकील का कहना है कि स्वीडिश जांचकर्ताओं ने इस मामले को राजनीतिक रंग दे दिया है.

इस बीच, विकीलीक्स पर हर तरफ से दबाव बढ़ता जा रहा है. स्विस अधिकारियों ने असांज के बैंक खाते को सील कर दिया है जिससे वह चंदा नहीं जुटा पाएंगे. यही नहीं, दुनिया भर की सरकारों के हैकरों की तरफ से हमलों के चलते विकीलीक्स को अपनी वेबसाइट ऑनलाइन बनाए रखने में बहुत परेशानियां आ रही हैं.

विकीलीक्स की ओर से अब तक के सबसे सनसनीखेज खुलासों में एक रविवार को किया गया. 2009 के इस खुफिया अमेरिकी केबल में दुनिया भर की उन जगहों के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए सबसे खतरनाक समझता है.

पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल डेविड लापैन ने इस खुलासे को नुकसानदेह बताया और कहा कि इससे अमेरिका के दुश्मनों के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है. वह कहते हैं, "यह भी एक वजह हो सकती है जिसके कारण हम मानते हैं कि विकीलीक्स के कदम गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें