1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अस्पताल में गोलीबारी के कारणों की तलाश

२० सितम्बर २०१०

जर्मनी की पुलिस रविवार शाम अस्पताल में हुई गोलीबारी के कारणों की तलाश कर रही है. समझा जाता है कि अंधाधुंध गोलियां चलाने वाली 41 साल की महिला ने पहले अपने पति और बच्चे को मारा और फिर अस्पताल में गोलीबारी की.

https://p.dw.com/p/PGMz
तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्विटजरलैंड और फ्रांस की सीमा के पास बसे छोटे से शहर लोएराख में गोलीबारी करने वाली महिला को पुलिस ने मार गिराया. उसके पास एक पिस्तौल और चाकू बरामद किया गया है.

हालांकि पुलिस के लिए ये अब भी एक पहेली ही है कि महिला ने ऐसा क्यों किया होगा. जर्मनी के बादेन वुएर्टेम्बर्ग राज्य में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जांच पूरी तेजी से चल रही है.

Amoklauf in Lörrach Deutschland NO FLASH
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रविवार को लोएराख में निवासियों ने पहले तो एक धमाके की आवाज सुनी और फिर गोलियों की. इसके बाद एक अपार्टमेंट से उन्हें मदद के लिए पुकारती आवाजें सुनाई दी. एक पुरुष और बच्चे लाश इस घर से बरामद हुई. हालांकि अग्नि शमन कर्मचारी वक्त पर घटना स्थल पर पहुंच गए लेकिन उन्हें ऑटोमेटिक राइफल लिए इस महिला के कारण पीछे हटना पड़ा.

इसके बाद महिला रास्ता पार कर अस्पताल में पहुंची जहां उसने एक कर्मचारी की हत्या कर दी. सेंट एलिजाबेथ कैथोलिक मैटर्निटी और चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हुई इस गोलीबारी में तीन मरीज और एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है.

रिपोर्टः डीपीए आभा एम

संपादनः एस गौड़