1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अस्पताल में बदले बच्चे, 25 साल बाद मिले

३ अगस्त २०१०

ब्राजील में एक अस्पताल ने 25 साल पहले दो नवजात शिशु गलती से बदल गए. पूरे 25 साल बच्चे दूसरे परिवार में पलते रहे. दोनों ही माएं समझ नहीं पाई कि बच्चे बदल गए हैं.

https://p.dw.com/p/OaRq
तस्वीर: AP

माना जा रहा है कि इनका जन्म जिस अस्पताल में हुआ, वहां गलती से दोनों की आपस में अदला बदली हो गई और एक परिवार का बच्चा दूसरे के पास चला गया.

इनमें से एक, दीमास आलीप्रांदी को हमेशा शक था कि वह अपने परिवार से कुछ अलग है. "मेरे बाल ब्लॉन्ड हैं और मेरी आंखें नीली हैं जबकि मेरी बहनों के बाल काले और उनकी आंखें भूरी थी. कुछ तो गड़बड़ था."

आलीप्रांदी ने 14 साल की उम्र में अपने पिता से कहा कि वह एक डीएनए टेस्ट चाहता है ताकि उसे पक्का पता चल जाए कि उसके पिता सही में उसके ही हैं. उस वक्त उसके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे. लेकिन फिर 24 साल की उम्र में आलीप्रांदी से रहा नहीं गया और उसने डीएनए टेस्ट करने का फैसला किया.

Taiwan Hello Kitty Geburtsstation
तस्वीर: AP

आलीप्रांदी का शक सही निकला. इतने सालों से जिन लोगों को वह मां और पिता कहता रहा, वह उसके माता पिता नहीं थे. इसके बाद आलीप्रांदी ने जा कर उस अस्पताल में अपने परिवार को ढूंढना शुरू किया. पहले तो अस्पताल वालों ने एक बार फिर डीएनए टेस्ट की मांग की जिसका नतीजा पहले जैसा ही निकला. फिर पुराने दस्तावेज निकाले गए और आलीप्रांदी को पता चला कि एलटन प्लास्टर भी उसी दिन पैदा हुआ था.

प्लास्टर परिवार का पता मिलने के तुरंत बाद उनसे भी डीएनए टेस्ट करने को कहा गया. एलटन वाकई आलीप्रांदी परिवार का बच्चा निकला और आलीप्रांदी खुद प्लास्टर परिवार का बेटा था.

इस अजीब से नतीजे ने जैसे दोनों परिवारों को करीब ला दिया था. आलीप्रांदी परिवार प्लास्टर के साथ उनके फार्महाउज के पास रहने लगे. दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. एलटन के पिता आडलसन प्लास्टर कहते हैं कि वे अब बहुत खुश हैं, उनके दो बेटे हैं जो उनके साथ रहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा एम