1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"आईपीएलः बख्शे नहीं जाएंगे दोषी"

१९ अप्रैल २०१०

आईपीएल विवाद पर विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए सरकार ने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच होगी और दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बताया कि इस बारे में जांच शुरू हो गई है.

https://p.dw.com/p/N0ES
प्रणव मुखर्जीतस्वीर: UNI

विपक्ष की मांग के मुताबिक सोमवार को वित्त मंत्री ने इस मुद्दे पर लोकसभा में बयान दिया जिसमें सांसदों में भरोसा दिलाया गया कि आईपीएल से जुड़े वित्तीय मामलों में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.

मुखर्जी ने कहा, "संबंधित विभाग ने पहले ही इस मामले में छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी पहुलओं की जांच होगी जिनमें आईपीएल में लगे पैसे के सूत्रों के साथ साथ यह भी पता लगाया जाएगा कि यह धन किन रास्तों से आया है. कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा."

विपक्ष ने आईपीएल को क्रिकेट के नाम पर चलने वाले जुए का नाम दिया और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. विपक्ष का आरोप है कि विदेशी बैंकों में जमा काले पैसे को आईपीएल में लगाया जा रहा है. जब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और समाजवादी पार्टी के मुखिया बराबर इस मुद्दे को उठाते रहे तो मुखर्जी ने कहा, "हम सभी पहलुओं को देखेंगे."

लालू प्रसाद ने कहा कि विपक्ष थरूर को निशाना नहीं बना रहा था बल्कि उसकी मांग है कि "गड़बड़ घोटाले और चकाचौंध से भरपूर आईपीएल के शर्मनाक कारोबार" की जांच हो और पता लगाया जाए कि इसमें कहां से पैसा आ रहा है और कहां को जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न