1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल की तीन टीमों पर बैन की संभावना

९ अक्टूबर २०१०

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. मुंबई में होने जा रही इस बैठक में तीन टीमों के आईपीएल-4 में खेलने के बारे में फैसला किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/Pa24
किंग्स इलेवन को खतरातस्वीर: UNI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईपीएल की तीन फ्रैंचाइजी के मामले पर इस बैठक में विचार किया जाएगा. इन टीमों में आईपीएल-1 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के अलावा प्रीति जिंटा की किंग्ल इलेवन पंजाब भी है.

तीसरी टीम कोच्चि फ्रैंचाइजी की है जिसे हाल ही में बनाया गया है. इस टीम ने अब तक कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है और आईपीएल-4 में यह पहली बार मुकाबलों में शामिल होगी.

सूत्रों ने बताया कि इन तीनों टीमों को 29 सितंबर को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस भेजा था. बीसीसीआई का कहना है कि इन तीनों टीमों ने फ्रैंचाइजी के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं किया.

बीसीसीआई इस मामले में सख्त फैसला कर सकता है. तीनों टीम पर बैन भी लगाया जा सकता है. रविवार को होने वाली बैठक में आखिरी फैसला लिया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी