1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल की बैठक में हिस्सा लूंगा- मोदी

२५ अप्रैल २०१०

सोमवार को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में आईपीएल कमीश्नर ललित मोदी हिस्सा लेंगे या नहीं इस बारे में मोदी ने अपने ट्वीट में रविवार को सस्पेंस ख़त्म किया.

https://p.dw.com/p/N5s3
तस्वीर: AP

आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने कहा है कि वो सोमवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे.

मोदी ने अपनी ट्वीट में कहा,"मैं चेयरमैन और कमिश्नर की हैसियत से कल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में उपस्थित रहूंगा. मैंने गवर्निंग काउंसिल को एजेंडा दे दिया है."

मोदी की इस ट्वीट ने कई दिनों से जारी अटकलों को ख़त्म कर दिया है कि वो इस बैठक में हि्स्सा लेंगे या नहीं. अब तक कहा जा रहा था कि मोदी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. ये भी अटकलें हैं कि उन्हें कमीश्नर के पद से हटा दिया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, सहित वरिष्ठ अधिकारी रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल में उपस्थित नहीं होंगे. जहां एक तरफ़ मोदी अपनी घोषणाएं ट्विटर के ज़रिए कर रहे हैं. बीसीसीआई चुपचाप दरवाज़ों के पीछे सोमवार को होने वाली बैठक का एजेंडा बना रही है.

Sharad Pawar Shashank Manohar BCCI
मनोहर सहित बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी नहीं जाएंगे बैठक मेंतस्वीर: AP

मोदी पर आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं. शनिवार को उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार किया था और कई नामों को उजागर करने की धमकी भी दी थी.

उधर बीसीसीआई लगातार कोशिश में है कि मोदी इस्तीफा दे दें क्योंकि अगर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें निकालता है तो इसके कारण उन्हें देने होंगे.

रविवार को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को होने वाली अहम बैठक से पहले बोर्ड के मुख्यालय में बातचीत की.

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव एन श्रीनिवासन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी, आईपीएल के उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने मुख्यालय पर बैठक की. रविवार बीसीसीआई के बाकी कर्मचारियों के लिए छुट्टी का दिन होता है.

सोमवार को होने वाली बैठक में ललित मोदी को किसी तरह का समर्थन नहीं मिलेगा, लेकिन उनकी फ्रैंचाइज़ी कंपनियों के मालिक उनके समर्थन के लिए सामने आए हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन