1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल बेदाग और पारदर्शी हैः मोदी

२६ अप्रैल २०१०

विरोधियों पर बरसते हुए ललित मोदी ने कहा है कि आईपीएल के तीनों सीजन में जो फैसले हुए, वे गवर्निंग काउंसिल ने लिए और बीसीसीआई ने भी उन्हें मंजूर किया. आईपीएल कमिश्नर पद से संस्पेंड मोदी बोले, आईपीएल बेदाग और पारदर्शी है.

https://p.dw.com/p/N64Q
तस्वीर: AP

मोदी ने अपने ऊपर वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों को एक बार फिर गलत बताया है. वह कहते हैं, "पिछले दिनों आईपीएल के बारे में बहुत सी भ्रांतियां, आधे सच और जानबूझकर लीक की गई बातें सुनने को मिला. मैं आपसे कहता हूं कि सभी फैसले गवर्निंग काउंसिल ने लिए और उन पर जनरल बॉडी की मंजूरी भी ली गई."

Die Cheerleader des indischen Cricketteam Royal Challengers
तस्वीर: Fotoagentur UNI

आईपीएल के फाइनल के बाद मोदी ने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगर किसी नियम का उल्लंघन हुआ या कोई गड़बड़ी हुई है तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं. साथ ही मैं देश और दुनिया भर में आईपीएल और क्रिकेट के चाहने वालों को भरोसा दिलाता हूं कि आईपीएल साफ और पारदर्शी है. हमें इस ब्रांड को खराब नहीं करना चाहिए और हम ऐसा होने भी नहीं देंगे."

वित्तीय धांधलियों के आरोपों की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैदान से बाहर एक ड्रामा हो रहा है जो सिर्फ संकेतों, अर्धसत्यों और तमाम स्रोतों से जानबूझकर लीक की गई जानकारी पर आधारित है.

तीन साल से आईपीएल के कर्ताधर्ता रहे मोदी ने कहा कि इस सीजन में आईपीएल को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पडा लेकिन इसकी वजह से कभी कोई टीम दबाव में नहीं दिखी.

गीता का उद्धरण देते हुए मोदी ने कहा कि वह हमेशा से मानते आए हैं कि उससे न डरो जो सत्य नहीं है, न था और न कभी होगा और जो सत्य है, उसे कोई नष्ट नहीं कर सकता. मोदी के मुताबिक, "मैं तो बस इतना चाहता हूं कि इस खेल के गरिमामयी इतिहास में कुछ पदचिन्ह छोड़ जाऊं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़