1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल से जुड़े अहम दस्तावेज़ ग़ायब

२७ अप्रैल २०१०

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा है कि ललित मोदी ने बोर्ड को कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कई अहम कागज़ात नहीं दिए हैं.मल्टी स्क्रीन मीडिया के साथ समझौते और नीलामी प्रक्रिया से जुड़े कागज़ात ग़ायब.

https://p.dw.com/p/N7Fy
तस्वीर: AP

रविवार को आईपीएल 3 के फ़ाइनल के बाद ललित मोदी को निलंबित कर दिया गया और अब बोर्ड उनके ख़िलाफ़ सख़्त रवैया अपना रहा है. रत्नाकर शेट्टी से जब पूछा गया कि उनके मुताबिक़ आईपीएल से जुड़े कौन से कागज़ात ललित मोदी के पास हैं तो उन्होंने कहा, "टैक्स अधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय आईपीएल से संबंधित कई कागज़ात की छानबीन कर रहे हैं लेकिन कई मामलों में हमारे पास मूल दस्तावेज़ ही नहीं हैं. हमारे पास फ़ोटोस्टेट कॉपी हैं लेकिन मूल प्रति का होना ज़रूरी है."

Lalit Modi Vorsitzender der IPL Cricket Indien
तस्वीर: AP

रत्नाकर शेट्टी को बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने गुम दस्तावेज़ों के मामले की ज़िम्मेदारी सौंपी है. रत्नाकर शेट्टी ने बताया, "आईपीएल सीईओ सुंदर रामन के मुताबिक़ मूल दस्तावेज़ ललित मोदी के पास हैं. मेरी ज़िम्मेदारी उन सभी दस्तावेज़ों की एक लिस्ट तैयार करनी है जिन्हें आईपीएल प्रशासन के पास होना चाहिए और फिर उनकी ओरिजनल कॉपी तलाशी जाएगी."

आईपीएल के पहले सीज़न में नीलामी प्रक्रिया में तीन ग्रुप हार गए थे. लेकिन आईपीएल के पास उनसे संबंधित कागज़ात नहीं हैं. आईपीएल प्रशासन के पास मल्टी स्क्रीन मीडिया और बोर्ड के बीच मीडिया अधिकार पर समझौते के कागज़ात भी नहीं हैं.

"2008 में आईपीएल की आठ टीमों के लिए नीलामी प्रक्रिया में बोली लगाने वाले 11 बिज़नेस ग्रुप ने हिस्सा लिया लेकिन बीसीसीआई के पास फ़्रैंचाइज़ी जीतने वाली 8 टीमों के ही दस्तावेज़ हैं. हारने वालों की बोली की सिर्फ़ फोटोस्टेट कॉपी है. वे कागज़ मोदी के पास हैं और उन्हें बीसीसीआई को लौटाना चाहिए."

आईपीएल कमिश्नर के पद से निलंबन और कारण बताओ नोटिस के जारी होने के बाद भी ललित मोदी के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि वह अब भी आईपीएल अध्यक्ष हैं, लेकिन निलंबित हैं. मोदी के मुताबिक बोर्ड की कार्रवाई के बाद अब बारी उनकी है.

सोमवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई ने ललित मोदी के ख़िलाफ़ पांच आरोप तय किए. इनमें प्रसारण अधिकार, इंटरनेट अधिकार और किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की नीलामी पर सवाल उठाए गए हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में चिरायु अमीन को आईपीएल का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा