1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल से पहले बीसीसीआई की हुई बैठक

२५ अप्रैल २०१०

गवर्निंग काउंसिल की बैठक से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई के अधिकारियों ने बैठक की. बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल कमीश्नर ललित मोदी इस्तीफ़ा दे दें लेकिन मोदी ने इससे साफ इनकार किया है.

https://p.dw.com/p/N5mD
तस्वीर: AP

रविवार को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को होने वाली अहम बैठक से पहले बोर्ड के मुख्यालय में बातचीत की.

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव एन श्रीनिवासन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी, आईपीएल के उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने मुख्यालय पर बैठक की. रविवार बीसीसीआई के बाकी कर्मचारियों के लिए छुट्टी का दिन होता है.

सोमवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक है जिसमें आईपीएल कमीश्नर ललित मोदी के भाग्य का फ़ैसला होना है. अभी तक के रुख से लगता है कि मोदी को बाहर कर दिया जाएगा. उधर मोदी ने इस्तीफा देने से साफ इनकार किया है.

अगर मोदी को बीसीसीआई निकालती है तो उन्हें इसके लिए कारण देने होंगे जिसका मतलब है कि मामले की जांच होगी.

बीसीसीआई की दलील है कि आईपीएल पर हुई आयकर जांच के कारण और कोच्चि फ़्रैंचाइज़ी जैसे विवादों के कारण ख़राब असर हुआ है. इसलिए वे चाहते हैं कि मोदी बाहर जाएं.

उधर शाहरुख ख़ान मोदी के समर्थन में उतरे हैं. तो प्रीति ज़िन्टा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आप ये बात नहीं भूल सकते कि मोदी ने आईपीएल को किस तरह से खड़ा किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन