1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आखिरी वनडे और सीरीज हारा पाकिस्तान

९ नवम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को आखिरी वनडे मैच में हराकर सीरीज जीत ली है. पांच मैचों की इस सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से कब्जा किया. आखिरी मैच में पाकिस्तान 57 रन से हारा.

https://p.dw.com/p/Q22Q
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्मिथतस्वीर: AP

दुबई में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में आखिरी मैच फाइनल की तरह खेला गया क्योंकि इससे पहले दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर थीं. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. उसने पांच विकेट खोकर 315 रन बनाए जो इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर था. इस स्कोर के लिए हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स और जेपी डुमिनी ने अर्धशतक जड़े. लेकिन अव्वल रहे जैक कालिस, जिन्होंने 83 रन की शानदार पारी खेली. अमला ने 62 और डीविलियर्स ने 61 रन बनाए.

Shahid Afridi
शाहिद अफरीदीतस्वीर: AP

पाकिस्तान के लिए शाहिद अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर एक एक खिलाड़ी को आउट कर सके. गेंदबाजी में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बल्लेबाजी के मोर्चे पर भी कमजोर नजर आए. हालांकि ओपनर शाहजेब हसन और मोहम्मद हफीज ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. पाकिस्तान का पहला विकेट 82 के स्कोर पर गिरा जब शाहजेब को कालिस ने 39 के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. अगले 36 रन के भीतर कुल पांच विकेट गिर चुके थे.

Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 08/11 और कोड 1679 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

बीच में उमर अकमल, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक ने अच्छी पारियां खेलीं. अकमल ने तो 60 रन बनाए. लेकिन विकेट न बचा पाना पाकिस्तानी टीम के लिए घातक साबित हुआ. 44.5 ओवरों में पूरी टीम 260 के स्कोर पर आउट हो गई.

जैक कालिस गेंदबाजी में भी अव्वल रहे उन्होंने तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. हाशिम अमला को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें